live
S M L

Valentine's Day से पहले ट्रेंड हो रहा है नुसरत भरूचा-आतिफ असलम का नया गाना 'बारिशें'

अरको ने इस गाने को लिखा है और इसे अमेरिका में शूट किया गया है, वैलेटाइन्स डे से पहले ये गाना तेजी से चार्टबस्टर्स पर ऊपर चढ़ रहा है

Updated On: Feb 13, 2019 04:00 PM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
Valentine's Day से पहले ट्रेंड हो रहा है नुसरत भरूचा-आतिफ असलम का नया गाना 'बारिशें'

आतिफ असलम और नुसरत भरूचा का नया गाना आज ही रिलीज हुआ है और आज ये गाना हर जगह ट्रेंड हो रहा है. आतिफ असलम ने खुद इस गाने में अपनी आवाज दी है और नुसरत के साथ उन पर भी इसे फिल्माया गया है.

इस गाने को टी-सीरीज ने रिलीज किया है जिसे लॉस एंजिल्स में डायरेक्टर डेविड जेनी ने डायरेक्ट किया है. यहां क्लिक करके आप ये गाना सुन सकते हैं.

इस गाने के बोल हैं. बारिशें शहर में हुईं तो लगा तुम हो. आतिफ असलम की सुरीली आवाज का मजा फिर से आपके कानों में खनकने के लिए तेयार है.

नुसरत ने इस गाने के रिलीज के मौके पर बताया कि उन्हें आतिफ के साथ इस गाने का शूट करके बहुत मजा आया. आतिफ का कहना है कि वो इस गाने से अपनी लिमिट्स और आगे ले जाना चाहते हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi