live
S M L

Video: सॉन्ग ‘एक दो तीन’ में जैकलीन के ठुमके ने दिलाई माधुरी की याद

देखें ‘बागी 2’ से जैकलीन फर्नांडिज का ये आइटम सॉन्ग

Updated On: Mar 19, 2018 11:49 AM IST

Akash Jaiswal

0
Video: सॉन्ग ‘एक दो तीन’ में जैकलीन के ठुमके ने दिलाई माधुरी की याद

फिल्म ‘बागी 2’ के सॉन्ग ‘एक दो तीन’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आज मेकर्स ने फिल्म के इस गाने को टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर रिलीज कर दिया है. इसी के साथ जैकलीन ने इस सॉन्ग को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करके लिखा, “उम्मीद है ये आपको उतना ही पसंद आएगा जितना कि ये मुझे पसंद है."

माधुरी के स्टाइल में नजर आईं जैकलीन

दरअसल, ये गाना असल में फिल्म ‘तेजाब’ का है जिसे माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था. ये गाना काफी लोकप्रिय रहा और अब इस गाने को ‘बागी 2’ के लिए रीक्रिएट किया गया है. इस गाने में जैकलीन माधुरी की तरह ही ठुमके लगाती हुईं नजर आ रही हैं. साथ ही जैकलीन की हॉट अदाएं इस गाने को और भी मजेदार बनाती हैं. इस गाने में प्रतीक बब्बर भी नजर आ रहे हैं.

आपको बता दें कि इस गाने को इस फिल्म को निर्देशक अहमद खान ने सरोज खान और गणेश आचार्य के साथ मिलकर कोरियोग्राफ किया है. इस गाने को श्रेया घोषाल ने गाया है. साथ ही, इस गाने में लक्ष्मीकांत प्यारेलाल की धुन को ठीक उसी तरह से पेश किया गया है.

फिल्म में दिखेगी टाइगर और दिशा की केमिस्ट्री

इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी नजर आएंगे. फिल्म से अब तक 4 गाने रिलीज किए जा चुके हैं. फिल्म के ट्रेलर में देखा गया कि फिल्म में जितना लव और रोमांस दिखाया गया है उतना ही एक्शन भी मौजूद है. ये फिल्म 30 मार्च को रिलीज होने जा रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi