फिल्म ‘बागी 2’ के सॉन्ग ‘एक दो तीन’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आज मेकर्स ने फिल्म के इस गाने को टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर रिलीज कर दिया है. इसी के साथ जैकलीन ने इस सॉन्ग को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करके लिखा, “उम्मीद है ये आपको उतना ही पसंद आएगा जितना कि ये मुझे पसंद है."
I hope you love it as much as I do123 #EkDoTeen watch it now! #SajidNadiadwala @itigershroff @Dishpatani @khan_ahmedasas @ngemovies @foxstarhindi @tseries @shaanmuofficial @ManishMalhotra @WardaNadiadwala #GaneshMasterji #Baaghi2onMarch30 https://t.co/Ngcy6DRmiN
— Jacqueline Fernandez (@Asli_Jacqueline) March 19, 2018
माधुरी के स्टाइल में नजर आईं जैकलीन
दरअसल, ये गाना असल में फिल्म ‘तेजाब’ का है जिसे माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था. ये गाना काफी लोकप्रिय रहा और अब इस गाने को ‘बागी 2’ के लिए रीक्रिएट किया गया है. इस गाने में जैकलीन माधुरी की तरह ही ठुमके लगाती हुईं नजर आ रही हैं. साथ ही जैकलीन की हॉट अदाएं इस गाने को और भी मजेदार बनाती हैं. इस गाने में प्रतीक बब्बर भी नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि इस गाने को इस फिल्म को निर्देशक अहमद खान ने सरोज खान और गणेश आचार्य के साथ मिलकर कोरियोग्राफ किया है. इस गाने को श्रेया घोषाल ने गाया है. साथ ही, इस गाने में लक्ष्मीकांत प्यारेलाल की धुन को ठीक उसी तरह से पेश किया गया है.
फिल्म में दिखेगी टाइगर और दिशा की केमिस्ट्री
इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी नजर आएंगे. फिल्म से अब तक 4 गाने रिलीज किए जा चुके हैं. फिल्म के ट्रेलर में देखा गया कि फिल्म में जितना लव और रोमांस दिखाया गया है उतना ही एक्शन भी मौजूद है. ये फिल्म 30 मार्च को रिलीज होने जा रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.