live
S M L

Baadshaho Teaser : बादशाहो अजय-इमरान को बनाएगी बॉक्स ऑफिस का बादशाह?

मेकर्स ने आज फिल्म 'बादशाहो' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है.

Updated On: Jun 20, 2017 08:15 PM IST

Akash Jaiswal

0
Baadshaho Teaser : बादशाहो अजय-इमरान को बनाएगी बॉक्स ऑफिस का बादशाह?

डायरेक्टर मिलन लुथरिया की आने वाली फिल्म ‘बादशाहो’ का टीजर ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है. एक मल्टी-स्टारर फिल्म होने के कारण यह फिल्म शुरुआत से ही काफी चर्चा में रही है.

इस फिल्म में अजय देवगन, इमरान हाशमी, विद्युत जमवाल, इलियाना डीक्रुज और ईशा गुप्ता नजर आएंगी.

मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है.

पिछले हफ्ते फिल्म के सभी एक्टर्स का लुक पोस्टर बारी-बारी से रिलीज किया गया था जिसके कारण भी यह फिल्म इंटरनेट व सोशल मीडिया पर काफी समय तक ट्रेंडिंग रही है.

इलियाना ने हाल ही में फिल्म के सभी लुक पोस्टर्स को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था.

6 Badasses! One amazing badass director! #Baadshaho teaser out tomorrow!!! #badassbaadshaho

A post shared by Ileana D'Cruz (@ileana_official) on

फिल्म के लुक पोस्टर्स से ही यह अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म एक्शन से भरी होगी. इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और मिलन लुथरिया साथ मिलकर कर रहे है.

‘बादशाहो’ 1 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi