live
S M L

बी सिंह ने किया ‘बिलियनेयर’ गाने से सिंगिंग में डेब्यू, गाना हुआ रिलीज

मैकेनिकल इंजीनियर भी हैं बी सिंह

Updated On: Apr 04, 2018 12:03 AM IST

Arbind Verma

0
बी सिंह ने किया ‘बिलियनेयर’ गाने से सिंगिंग में डेब्यू, गाना हुआ रिलीज

बॉलीवुड में अपनी धीरे-धीरे छाप छोड़ते जा रहे सिंगर बी सिंह ने अभी हाल ही में एक गाना गाया है ‘बिलियनेयर’ जिसे काफी सराहा जा रहा है. इस गाने को लिखा भी खुद बी सिंह ने ही है. बी सिंह सिंगर होने के साथ-साथ एक अभिनेता भी हैं.

5c898790-3652-439f-a567-01465957b5c8

बी सिंह का गाना बिलियनेयर रिलीज

सिंगर बी सिंह ने सिंगिंग की दुनिया में अपना पहला डेब्यू गाना गाया है ‘बिलियनेयर’ जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने के बोल भी खुद उन्होंने ही लिखे हैं. बी सिंह सिंगिंग के लिए पैशनेट हैं. साथ ही एक बहुत ही अच्छे अभिनेता भी हैं जिन्होंने किशोर नमित कुमार के एक्टिंग इंटीट्यूट से एक्टिंग की बारीकीयां भी सीखी हैं. उनका गाया गाना आज के लिहाज से बनाया गया है. जिसके बारे में आप कह सकते हैं कि ये एक बहुत ही अच्छा पार्टी नंबर गाना है जो आने वाले दिनों में सबका चहेता गाना बन जाएगा.

मैकेनिकल इंजीनियर भी हैं बी सिंह

सिंगर और एक्टर बी सिंह दुबई के एक जाने-माने मैकेनिकल इंजीनियर हैं जिनकी खूबसूरत आवाज और पर्सनालिटी सोशल मीडिया पर लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है. उनके गाए गाने को बहुत ही अच्छे तरीके से फिल्माया भी गया है जो आपको देखने में भी सुकून देता है.

97b30ad8-3dd9-4ebc-aeef-dbf96b65feee

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi