live
S M L

Dream Girl: आयुष्मान ने शेयर किया फिल्म का पोस्टर, शुरू की शूटिंग

हाल ही में आई उनकी दो फिल्में ‘अंधाधुन’ और ‘बधाई हो’ नेबॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है

Updated On: Dec 04, 2018 08:48 AM IST

Arbind Verma

0
Dream Girl: आयुष्मान ने शेयर किया फिल्म का पोस्टर, शुरू की शूटिंग

आयुष्मान खुराना के सितारे इन दिनों काफी बुलंद चल रहे हैं. एक के बाद एक फिल्में उन्हें मिलती ही जा रही हैं. हाल ही में आई उनकी दो फिल्में ‘अंधाधुन’ और ‘बधाई हो’ नेबॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. कम लागत में बनी दोनों ही फिल्मों ने उम्मीद से कहीं ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया. इन्हीं फिल्मों के बूते आयुष्मान ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है. लेकिन आयुष्मान से जुड़ी एक और अच्छी खबर हम आपके लिए लेकर आए हैं.

ड्रीम गर्ल में आयुष्मान आएंगे नजर

आयुष्मान खुराना ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वो ‘ड्रीम गर्ल’ नाम की एक फिल्म करने जा रहे हैं. बीते दिन इसी फिल्म का पोस्टर आयुष्मान ने जारी किया है. इस पोस्टर में आयुष्मान एक स्कूटर पर बैठे साड़ी पहने हुए नजर आ रहे हैं. उनके एक हाथ में पल्लू और दूसरे हाथ से उन्होंने अपने चेहरे को सहारा दिया हुआ है. इस पोस्टर को देखने के बाद इतना तो कहा ही जा सकता है कि ये फिल्म भी ‘बधाई हो’ की तरह सबका भरपूर मनोरंजन करने वाली है.

शुरू हो चुकी है फिल्म की शूटिंग

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, आयुष्मान के इस फिल्म की शूटिंग बीते दिन से ही शुरू हो चुकी है. इस फिल्म में आयुष्मान, नुसरत भरूचा के साथ नजर आएंगे. दोनों ने पहली बार साथ काम करने को लेकर हाथ मिलाया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi