live
S M L

‘बधाई हो’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखकर आप हंसने पर हो जाएंगे मजबूर

अमित की फिल्म ‘बधाई हो’ एक सटाएरिकल फिल्म है, जिसमें एक गंभीर मुद्दे को उठाया गया है

Updated On: Sep 11, 2018 12:19 PM IST

Arbind Verma

0
‘बधाई हो’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखकर आप हंसने पर हो जाएंगे मजबूर

आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘बधाई हो’ का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. हाल ही में इस फिल्म के कुछ पोस्टर्स सोशल मीडिया पर रिलीज किए गए थे. जो काफी मजेदार नजर आ रहे थे. ये एक कॉमेडी जॉनर की फिल्म है जो आपको हंसने पर मजबूर करेगी.

बधाई हो का ट्रेलर हुआ रिलीज

सान्या मल्होत्रा और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बधाई हो’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि आयुष्मान की मां (नीना गुप्ता) प्रेग्नेंट हो जाती है, जिसके बाद घर की परिस्थितियां बदल जाती हैं. और परेशानियों का आगमन होता है, जिसमें हंसी के कई सारे फव्वारे निकल कर सामने आते हैं जो आपको और हमें गुदगुदाने पर मजबूर कर देंगे. इस उम्र में होने वाले बच्चे के बारे में जानकर सभी हैरान रहते हैं. इसी कहानी पर आधारित है पूरी फिल्म.

अमित रविंद्रनाथ ने किया है डायरेक्शन

आपको बता दें कि, इस फिल्म का निर्देशन अमित रविंद्रनाथ ने किया है जिन्होंने इससे पहले ‘तेवर’ जैसी फिल्म बनाई थी जिसमें अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा ने मुख्य भूमिका निभाई थी. लेकिन अमित की फिल्म ‘बधाई हो’ एक सटाएरिकल फिल्म है, जिसमें एक गंभीर मुद्दे को उठाया गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi