live
S M L

‘एवेंजर्स: द इनफिनिटी वॉर’ का ट्रेलर हिंदी में किया गया रिलीज

इस तरह की फिल्में भारत में भी खूब देखी जाती हैं

Updated On: Mar 13, 2018 08:47 PM IST

Arbind Verma

0
‘एवेंजर्स: द इनफिनिटी वॉर’ का ट्रेलर हिंदी में किया गया रिलीज

हॉलीवुड की फिल्म ‘एवेंजर्स: द इनफिनिटी वॉर’ का ट्रेलर हिंदी में रिलीज किया गया है. इस सीरीज की सभी फिल्मों को लोगों ने खूब सराहा है. हॉलीवुड में तो इसे पसंद किया ही गया लेकिन भारत में भी इसकी लोकप्रियता काफी है. ये फिल्म 27 अप्रैल 2018 को रिलीज होगी.

एवेंजर्स: द इनफिनिटी वॉर का हिंदी ट्रेलर रिलीज

हॉलीवुड की फिल्म ‘एवेंजर्स: द इनफिनिटी वॉर’ का ट्रेलर भारतीय दर्शकों को ध्यान में रखकर हिंदी में रिलीज किया गया है. इस सीरीज की सारी फिल्में जितनी बेहतरीन थीं, उतना ही लोगों ने इसे सराहा भी. ‘एवेंजर्स: द इनफिनिटी वॉर’ सीरीज की ये अगली फिल्म है. जो एक सुपरहीरो के ऊपर आधारित है जिसे अब तक के सबसे ताकतवर दुश्मन से दुनिया को बचाना है.

मार्वल स्टूडियो ने किया ट्वीट

इस फिल्म के बारे में बताते हुए प्रोडक्शन कंपनी मार्वल स्टूडियो ने ट्वीट किया था कि, ‘एक बेहतरीन आईडिया हुआ पूरा.’ इस फिल्म में पिछली फिल्मों के सभी सितारे मौजूद हैं. हॉलीवुड की फिल्म ‘एवेंजर्स: द इनफिनिटी वॉर’ भारत में अंग्रेजी और हींदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी. हॉलीवुड की ये फिल्म एक अलग ही वर्ग को ध्यान में रखकर बनाई गई है. इस तरह की फिल्में भारत में भी खूब देखी जाती हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi