live
S M L

Avengers Endgame Trailer: रिलीज हुआ एवेंजर्स 4 धमाकेदार ट्रेलर, फिर होगी सुपरहीरोज की जंग

हॉलीवुड की मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍म एवेंजर्स 4 का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

Updated On: Dec 08, 2018 09:22 AM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
Avengers Endgame Trailer: रिलीज हुआ एवेंजर्स 4 धमाकेदार ट्रेलर, फिर होगी सुपरहीरोज की जंग

हॉलीवुड की मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍म एवेंजर्स 4 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. गौरतलब है कि यह फिल्‍म 2019 की सबसे बड़ी बहुप्र‍तीक्षित फिल्‍मों में से एक है. ट्रेलर के साथ ही फिल्‍म का टाइटल भी सामने आ गया है. ऐवेंजर्स की इस चौथी फिल्म का नाम 'Avengers End Game' है. हालांकि फिल्‍म के ट्रेलर के साथ इसकी रिलीज डेट के बारे में खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन खबरों की माने तो यह फिल्‍म अगले साल अप्रैल या मई में रिलीज होगी.

फिल्‍म के इस ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि टोनी स्टार्क उर्फ आयरन मैन (रॉबर्ट डाउनी जूनियर) स्पेस में फंसे हैं. वह अपनी गर्लफ्रेंड पेपर पॉट्स (ग्वेनथ पेल्ट्रो) को मैसेज भेज रहे हैं. इसके बाद नताशा रोमनॉफ उर्फ ब्लैड विडो (स्कार्लेट जोहान्सन) कह रही है कि थेनोस ने वही किया जो उसने कहा था. एक चुटकी में उसने आधी दुनिया को मिटा दिया. इसके बाद थॉर (क्रिस हेम्सवर्थ) कह रहे हैं कि हम हार गए. वहीं, स्टीव रॉजर्स उर्फ कैप्टन अमेरिका (क्रिस इवान्स) कह रहे हैं अब जो जंग होगी आखिरी जंग होगी.

(यह भी पढ़ें : OMG : प्रियंका चोपड़ा ने परिवार के साथ पोस्ट की अपनी शादी की नई तस्वीर, अपने देखी ?)

अब एवेंजर्स 4 में बाकी बचे हुए सुपरहीरो एक बार फिर थैनोस से बदला लेंगे. फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है. एवेंजर्स के सभी सीरिज बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही है. बता दें, मार्वल स्‍टूडियो की एवेंजर्स फिल्म ना केवल हॉलीवुड में बल्कि कई देशों में कई भाषाओं में रिलीज होती है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi