असम के मौलवियों ने युवा गायिका नाहिद आफरीन के खिलाफ फतवा जारी किया है. उनके खिलाफ यह फतवा, कब्रिस्तान और मस्जिद के नजदीक प्रोग्राम करने को लेकर किया गया है.
Assam:42 clerics issue fatwa against young singer Nahid Afreen as the venue of her program was in vicinity of a mosque & a graveyard pic.twitter.com/Fn9N1Wz6GG
— ANI (@ANI_news) March 15, 2017
नाहिद 2015 में म्यूजिकल रियलिटी टीवी शो इंडियन आइडल जूनियर की फर्स्ट रनरअप रह चुकी हैं.
हालांकि, आफरीन ने मौलवियों के फतवे पर पलटवार करते हुए कहा कि, उनकी आवाज खुदा का दिया हुआ तोहफा है. अगर वह इसका इस्तेमाल न करें तो खुदा को ही अनदेखा करना होगा.
My singing is gift of God I believe it must be properly utilised,not doing so is ignoring God: Singer Nahid Afreen on fatwa against her pic.twitter.com/WVPsPIhb3z
— ANI (@ANI_news) March 15, 2017
उन्होंने कहा कि, 'जब मैंने टीवी पर देखा कि मेरे खिलाफ 42 मौलवियों ने फतवा जारी किया गया है, तब पहले तो मैं बिलकुल टूट गई थी. लेकिन मुझे कई सारे मुस्लिम गायकों से प्रेरणा मिलती है.'
Was shocked & broken from inside at first, but many Muslim singers gave me inspiration to not quit music, will never do so: Nahid Afreen pic.twitter.com/6RAmbs38dp
— ANI (@ANI_news) March 15, 2017
उन्होंने आगे कहा, 'भारत और पकिस्तान के कई गायक हैं जिनसे हिम्मत मिलती है. इसलिए मैं इन धमकियों से डरकर अपना संगीत नहीं छोड़ूंगी.'
16 साल की आफरीन अभी 10वीं की छात्रा हैं. उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'अकीरा' से फिल्मों में अपना डेब्यू किया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.