स्टार प्लस के फॅमिली ड्रामा 'नामकरण' में शॉकिंग ट्विस्ट आने वाला है.
हमने आपको पहले ही बताया था कि अवनी को उसके पिता के बारे में एक महत्वपूर्ण सुराग मिल जाएगा. आज हम आपको आशीष मेहता के बारे में एक शॉकिंग न्यूज देने जा रहे हैं जो आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे.
आशीष मेहता की हो चुकी है मौत
नामकरण के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि आशीष मेहता के बारे में जो सुराग अवनी को मिला है. उससे आगे चलकर उसके पिता आशीष मेहता के बारे में एक शॉकिंग बात सामने आएगी.
आशीष मेहता की मौत हो चुकी है.आशीष मेहता की मौत का जिम्मेदार कोई और नही बल्कि उसकी मां और शो की खलनायिका दयावंती ही है.
दरअसल आशीष मेहता, दयावंती और उसके छोटे भाई के बीच बहस होगी. जिसके बाद आशीष को दयावंती और आशीष का भाई मिलकर उसको धक्का दे देंगे.इसके बाद आशीष की चोट लगने से मौत हो जाएगी.
विराफ पटेल ने शो का अलविदा कहा
इस सीन के साथ ही 'नामकरण' के शुरुआत में मेन लीड की भूमिका निभा रहे टीवी स्टार विराफ पटेल का नामकरण के साथ सफर का अंत हो गया.
जी हां आशीष की मौत वाला सीन विराफ का शो के लिए आखरी सीन था जिसके बाद अब वो इस शो में नही दिखायी देंगे.
मोदी ने इस बात का जिक्र किया कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'क्या अमित शाह यह भूल गए कि 1947 में पाकिस्तान को कांग्रेस की सरकार ने मजा चखाया था
Kesari Trailer Out अक्षय कुमार की 'केसरी' 21 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है
कानूनी सलाह के बाद बीसीसीआई करेगी आईसीसी से वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बैन करने की मांग
ढाका के एक पुराने इलाके चौक बाजार में केमिकल फैक्ट्री के रूप में इस्तेमाल होने वाले एक अपार्टमेंट में आग लगने से कम से कम 69 लोग मारे गए हैं.