कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' के फिनाले में अब बस कुछ ही घंटों बाकी रह गए हैं. अब जैसे जैसे फिनाले की घड़ी नजदीक आती जा रही है. शो में नए ट्विस्ट्स डालकर शो की टीआरपी को बढ़ाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है. अब जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया था कि शो में इस सीजन की सबसे विवादित कंटेस्टेंट अर्शी खान की बिग बॉस हाउस में एंट्री हो गई है. हमने आपको ये भी बता दिया था कि अर्शी की शो में एक स्पेशल टास्क के लिए एंट्री हुई है.
अब अर्शी जब बिग बॉस हाउस में वापस आ गई हैं तो अपने रंग तो दिखाएंगी ही, ऐसे में अर्शी अपने साथ बिग बॉस हाउस में जिस टास्क के साथ आई हैं उसका नाम बिग 'मीन टास्क' है. इस टास्क के तहत कंटेस्टेंट्स को अपना निगेटिव रंग दिखाना है. इस टास्क के तहत हर कोई दूसरे सदस्यों का कुछ न कुछ नुकसान कर इस टास्क को जीतने की कोशिश करेगा.
इस टास्क के दौरान शिल्पा शिंदे विकास के कपड़े को पेंट में डालकर खुद को मीन दिखाने की कोशिश कर इस टास्क को जीतने की कोशिश करती हुई दिखाई देंगी. वहीं जब शिल्पा ने टास्क जीतने के लिए विकास के कपड़ों के साथ उनकी हूडिज को पेंट में डालने की बात करेंगी तो वो शिल्पा से ऐसा ना करने की रिक्वेस्ट करने लगेंगे. अब आज रात ही पता चलेगा कि शिल्पा ने विकास के रिक्वेस्ट को अनसुना किया या फिर सुन ली उनकी गुहार और उनके हूडीज को पेंट में डालने से बचा लिया.
हालांकि इस टास्क के प्रोमो के सामने के बाद शिल्पा के फैंस ये कह रहे हैं कि जानबूझकर अर्शी को शिल्पा की इमेज खराब करने के लिए बुलाया गया है और इस तरह का टास्क उनसे करवाया जा रहा है. आप यहां नीचे आज रात बिग बॉस हाउस में होने वाले ड्रामे को देखिए.
Shilpa Shinde brings out her 'mean' side against @lostboy54 in order to win the task. Watch how she performs only on #BB11, tonight at 10:30 PM. #BBSneakPeek pic.twitter.com/ZeUVevXAzS
— COLORS (@ColorsTV) January 9, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.