live
S M L

OMG: अर्शी खान की हरकतें देखकर शर्मिंदा हुए द ग्रेट खली, कहा- ठीक नहीं हैं इनके इरादे

बिग बॉस के घर से निकलने के बाद से ही अर्शी किसी न किसी वजह से मीडिया हेडलाइंस पर आ ही जाती है.

Updated On: Jun 03, 2018 10:19 PM IST

Rajni Ashish

0
OMG: अर्शी खान की हरकतें देखकर शर्मिंदा हुए द ग्रेट खली, कहा- ठीक नहीं हैं इनके इरादे

बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट रही अर्शी खान मीडिया सुर्खियों में बनी रहती हैं. बिग बॉस के घर से निकलने के बाद से ही अर्शी किसी न किसी कारण मीडिया हेडलाइंस पर आ ही जाती है. इतना ही नहीं उनकी ड्रामा क्वीन राखी सावंत से दोस्ती भी लोगो में चर्चा का विषय बनी हुई है.

हाल ही में राखी और अर्शी खान का एक विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. विडियो में ये दोनों रेसलर द ग्रेट खली के साथ नजर आ रहे हैं. विडियो में अर्शी खली से अपने एक इवेंट को प्रमोट करने को कहती है .

लेकिन प्रमोशन के दौरान ही खली अर्शी की मस्ती से तंग होकर मजाकिया लहजे में कहते हैं कि उन्हें अर्शी के इरादे ठीक नहीं लग रहे हैं. वैसे खली खुद भी बिग बॉस के हाउस का हिस्सा रह चुके हैं. वह सीजन 8 के फर्स्ट रनरअप बने थे.

आपको बता दें. हाल ही में राखी और अर्शी जी टीवी के शो ‘जज्बात’ में पहुंची थी. अर्शी ने शो में कबूल किया था कि उनका और अफरीदी का कोई संबंध नहीं था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi