काफी अरसे से फिल्मों से दूर अरशद वारसी की अपकमिंग फिल्म ‘फ्रॉड सइयां’ का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. आखिरी बार उन्हें ‘गोलमाल अगेन’ में देखा गया था. हालांकि, वो रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म ‘सिंबा’ के एक गाने ‘आंख मारे’ में भी नजर आने वाले हैं लेकिन अब वो पूरी मसाला फिल्म ही लेकर सामने आ रहे हैं.
‘फ्रॉड सइयां’ का पोस्टर हुआ रिलीज
अरशद वारसी बहुत दिनों बाद किसी फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले हैं. वो पिछली बार ‘जॉली एलएलबी’ में लीड रोल में नजर आए थे. अब उनकी अगली फिल्म ‘फ्रॉड सइयां’ का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इस पोस्टर में अरशद दूल्हा बने हुए नजर आ रहे हैं और उनके पीछे कई दुल्हनें उन्हें खींच रही हैं. हालांकि, इस दौरान भी अरशद के चेहरे पर खुशी ही झलक रही है. अरशद के बगल में सौरभ शुक्ला भी बैठे हुए हैं. इस पोस्टर में ये भी लिखा हुआ है कि, ‘सारे मर्द कमीने नहीं होते हैं.’
Khelta hai yeh game, #FraudSaiyaan hai iska name. Releasing on 18th Jan! @ArshadWarsi @saurabhshukla_s @saraloren101 @ElliAvrRam @Flora_Saini @prakashjha27 @PJP_Online @dishajha @KanishkGangwal @tipsofficial @studiolink pic.twitter.com/LtgStdPOUx
— FraudSaiyaan (@FraudSaiyaan) December 6, 2018
18 जनवरी को होगी फिल्म रिलीज
आपको बता दें कि, अरशद वारसी की ये फिल्म अगले साल 18 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म को प्रकाश झा प्रोड्यूस कर रहे हैं और सौरभ श्रीवास्तव इसे डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में अरशद और सौरभ शुक्ला के अलावा सारा लोरेन भी अहम किरदार में नजर आएंगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.