live
S M L

भांजे आहिल पर प्यार लुटाते नजर आए सलमान खान, बहन अर्पिता भी आईं नजर

सलमान खान इन दिनों अपने होम प्रोडक्शन की आने वाली फिल्म ‘नोटबुक’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं

Updated On: Mar 23, 2019 09:52 AM IST

Arbind Verma

0
भांजे आहिल पर प्यार लुटाते नजर आए सलमान खान, बहन अर्पिता भी आईं नजर

सलमान खान इन दिनों अपने होम प्रोडक्शन की आने वाली फिल्म ‘नोटबुक’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. इस फिल्म के जरिए मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. इसी बीच सलमान खान की बहन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जो तेजी से वायरल होती नजर आ रही है.

अर्पिता ने शेयर की एक तस्वीर

सलमान खान की बहन अर्पिता ने एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेयर की है. इस तस्वीर में सलमान खान अपने भांजे आहिल और बहन अर्पिता के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में तीनों की जबरदस्त बॉन्डिंग नजर आ रही है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अर्पिता ने कैप्शन में लिखा कि, ‘एक फ्रेम में मेरा जीवन. मेरा भाई और मेरा बेटा. भगवान् को शुक्रिया इस आशीर्वाद के लिए.’

View this post on Instagram

My life in one frame My brother & My son. Thank you god for the choicest blessing

A post shared by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on

पहले भी साथ आ चुके हैं नजर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ये कोई पहला मौका नहीं है कि जब सलमान अपने भांजे के साथ प्यार करते हुए नजर आए हों. वो इससे पहले भी कई तस्वीरों में साथ नजर आ चुके हैं. अर्पिता ने ही इन दोनों की कई तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

View this post on Instagram

Ahil & Mamu banter as always ! Candid moments @beingsalmankhan

A post shared by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi