सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म 'लवयात्रि' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. वहीं बीती शाम गुरुवार को 'लवयात्रि' की स्क्रीनिंग रखी गई थी. जहां आयुष के साथ उनकी पत्नी अर्पिता खान भी मौजूद थीं. लेकिन इस खास मौके पर आयुष ने पत्नी अर्पिता के साथ कुछ ऐसा किया, जिसको लेकर अर्पिता बेहद नाराज हो गईं. इस वीडियो में आप अर्पिता नाराजगी का कारण देख सकते हैं.
दरअसल, स्क्रीनिंग के लिए थियेटर पहुंचने से पहले यह दोनों कपल वहां मौजूद कैमरा मैन को पोज देने के लिए रुके. इस दौरान आयुष शर्मा ने सलमान खान की बहन के प्यार से गाल खींच लिए. सरेआम आयुष शर्मा की यह हरकत से पत्नी अर्पिता को बिल्कुल रास नहीं आई. वहीं वीडियो में आप साफ देख सकते हैं. अर्पिता, आयुष को गुस्से में 'स्टॉप इट' कह रही हैं. हालांकि इसके बाद दोनों वहां से चले गए.
आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म 'लवयात्रि' की बात करें तो गुजराती बैकग्रउंड पर बनी यह फिल्म पूरी तरह से लव स्टोरी है. इस फिल्म को अभिराज मीनावाला ने डायरेक्ट किया है. बता दें ‘लवयात्री’ फिल्म नीरेन भट्ट ने लिखी है जो एक फेमस गुजराती लेखक है. आयुष के साथ फिल्म की एक्ट्रेस वरीना हुसैन भी इस फिल्म से अपना फिल्मी करियर शुरू कर रही हैं. यह फिल्म आज यानी 5 अक्टूबर 2018 को रिलीज हो गई है.
अधिकारी ने कहा, पुराने अनुभवों को देखते हुए भारत पुलवामा हमले के संबंध में पाकिस्तान के साथ कोई सबूत साझा नहीं करना चाहता है
ट्रेन के जनरल कोच में यह धमाका शाम 7 बजकर 10 मिनट पर हुआ
कदम ने कहा, अब कोई कहता है कि जिस पार्टी के ज्यादा विधायक होंगे, उस पार्टी का सीएम होना चाहिए
फारूक ने कहा, हाल के सालों में राजनीतिक अस्थिरता और शासन की कमी की वजह से राज्य बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहा है
पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी विषयों पर व्यापक और सार्थक चर्चा की है