live
S M L

अरमान कोहली की गर्लफ्रेंड का शॉकिंग खुलासा, ‘दिनभर शराब के नशे में धुत रहते थे अरमान’

गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा ने बताया कि हाल ही में उन्होंने अपने फ्लैट से अरमान की 200 खाली विस्की की बोतल बेची हैं

Updated On: Jun 06, 2018 12:28 AM IST

Akash Jaiswal

0
अरमान कोहली की गर्लफ्रेंड का शॉकिंग खुलासा, ‘दिनभर शराब के नशे में धुत रहते थे अरमान’

अरमान कोहली को लेकर उनकी गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा ने कई सारे शॉकिंग खुलासे किए हैं. अरमान के साथ पिछले काफी समय से लिव इन में रह रहीं नीरू ने रिवील किया कि अरमान शराब के आदी हो चुके हैं. वो दिन भर में हद से ज्यादा शराब पीते हैं और इसलिए उन्हें अपनी सेहत और करतूत का बिलकुल भी होश नहीं रहता है.

डरी सहमी सी नीरू ने स्पॉटबॉय से बातचीत में कहा कि वो अरमान की प्रताड़ना से तंग आ चुकी थी और इसे और सहन नहीं कर पाईं. इसके बाद उन्होंने वहां से भाग जाने में ही अपनी भलाई समझी. नीरू ने कहा, “वो रोज पीता था. इतना पीता था कि पूछो ही मत. वो एक शराबी है. अभी हाल ही में मैंने हमारे फ्लैट में पड़े उसके 200 खाली विस्की की बोतलों को बेच दिया. उसे पार्टी करने का भी बड़ा शौक है. उसकी पार्टी सुबह 7 बजे तक चलती थी.”

वैसे अरमान के इस हद तक शराब पीने की वजह तो सामने नहीं आ पाई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो डिप्रेशन से गुजर रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने नीरू के साथ अपने घर पर हाथापाई की और उन्हें पीटा. इसके चलते नीरू बुरी तरह से जख्मी हो गईं और उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज करवाना पड़ा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi