live
S M L

20 साल के रिश्ते में पहली बार अर्जुन और मेहर गणपति पर नहीं हैं साथ, ये है वजह

अर्जुन रामपाल इस बार मेहर के साथ गणपति नहीं मना पाए तो इसकी वजह सिर्फ और एक शख्स हैं

Updated On: Sep 14, 2018 07:21 PM IST

Arbind Verma

0
20 साल के रिश्ते में पहली बार अर्जुन और मेहर गणपति पर नहीं हैं साथ, ये है वजह

अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया ने इसी साल मई में अपनी 20 साल पुरानी शादी को खत्म करने का फैसला लिया था. उनके इस फैसले के बाद सभी लोग हैरान थे. ऐसा दोनों ने साथ मिलकर एक ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी कर किया. लेकिन बेटियां मायरा और माहिका की वजह से दोनों मिलते ही रहते हैं. दोनों को कई मौकों पर एक साथ स्पॉट भी किया जा चुका है. अब इनसे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

इस बार नहीं मनाया साथ में गणपति

हर साल मेहर और अर्जुन एक साथ अपनी बेटियों के साथ गणपति का स्वागत करते थे और इस त्योहार को मनाते थे लेकिन इस बार ऐसा संभव नहीं हो पाया. अलग होने के बाद दोनों की ये पहली गणपति है. मेहर ने अकेले ही गणपति का अपने घर पर स्वागत किया. और अपने नजदीकी दोस्तों को दर्शन के लिए घर पर बुलाया.

अर्जुन के न आने की वजह बनीं गर्लर्फ्रेंड

अर्जुन रामपाल इस बार मेहर के साथ गणपति नहीं मना पाए तो इसकी वजह सिर्फ और एक शख्स हैं और वो हैं उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला. वो इन दिनों अपनी इस गर्लफ्रेंड के साथ यूरोप में छुट्टियां मना रहे हैं. दोनों इस वक्त एम्सटर्डम में हैं. अर्जुन को पहले भी इस साउथ अफ्रीकन मॉडल गर्लफ्रेंड के साथ स्पॉट किया जा चुका है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi