live
S M L

Gossip : अर्जुन रामपाल यूरोप में फैमिली से दूर इस हॉट एंड सेक्सी गर्ल के साथ मना रहे हैं छुट्टियां

मनोरंजन | Rajni Ashish | Sep 18, 2018 11:19 PM IST
X
1/ 9
अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया ने इसी साल मई में अपनी 20 साल पुरानी शादी को खत्म करने का फैसला लिया था. उनके इस फैसले के बाद सभी लोग हैरान थे. ऐसा दोनों ने साथ मिलकर एक ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी कर किया.

अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया ने इसी साल मई में अपनी 20 साल पुरानी शादी को खत्म करने का फैसला लिया था. उनके इस फैसले के बाद सभी लोग हैरान थे. ऐसा दोनों ने साथ मिलकर एक ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी कर किया.

X
2/ 9
अर्जुन पत्नी मेहर से जरूर अलग हुए लेकिन अपनी बेटियों से वो अब भी उतना ही प्यार करते हैं और अक्सर अपनी बेटियां मायरा और माहिका के साथ स्पॉट भी किया जाता है.

अर्जुन पत्नी मेहर से जरूर अलग हुए लेकिन अपनी बेटियों से वो अब भी उतना ही प्यार करते हैं और अक्सर अपनी बेटियां मायरा और माहिका के साथ स्पॉट भी किया जाता है.

X
3/ 9
वहीं पिछले 20 सालों से अर्जुन और मेहर धूम धाम से गणपति का स्वागत अपने घर पर करते आए थे. डाइवोर्स के बाद भी इस बार मेहर और उनकी बेटियों ने गणपति बप्पा उतने ही प्यार से घर में विराजमान किया जितने हर्षोल्लास के साथ वो पहले करते आए थे. फर्क था तो सिर्फ इतना कि इस बार अर्जुन उनके साथ इस सेलिब्रेशन में मौजूद नहीं थे.

वहीं पिछले 20 सालों से अर्जुन और मेहर धूम धाम से गणपति का स्वागत अपने घर पर करते आए थे. डाइवोर्स के बाद भी इस बार मेहर और उनकी बेटियों ने गणपति बप्पा उतने ही प्यार से घर में विराजमान किया जितने हर्षोल्लास के साथ वो पहले करते आए थे. फर्क था तो सिर्फ इतना कि इस बार अर्जुन उनके साथ इस सेलिब्रेशन में मौजूद नहीं थे.

X
4/ 9
 अर्जुन रामपाल इस बार मेहर के साथ गणपति सेलेब्रेशन्स में नदारद होकर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के साथ यूरोप में छुट्टियां मना रहे हैं.

अर्जुन रामपाल इस बार मेहर के साथ गणपति सेलेब्रेशन्स में नदारद होकर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के साथ यूरोप में छुट्टियां मना रहे हैं.

X
5/ 9
 दोनों इस वक्त एम्सटर्डम में हैं और इसके पुख्ता सबूत भी मिल गए हैं. पहले गैब्रिएला की ये फोटो देखिए जो हाल ही में उन्होंने अपने सोशल हैंडल पर शेयर की है. इसके पीछे के बैकग्राउंड को ध्यान से देखिए.

दोनों इस वक्त एम्सटर्डम में हैं और इसके पुख्ता सबूत भी मिल गए हैं. पहले गैब्रिएला की ये फोटो देखिए जो हाल ही में उन्होंने अपने सोशल हैंडल पर शेयर की है. इसके पीछे के बैकग्राउंड को ध्यान से देखिए.

X
6/ 9
अब अर्जुन की इस फोटो को देखिए और इसके बैकग्राउंड को बभी देखिए. साफ़ हो जाएगा कि गैब्रिएला की लेटेस्ट फोटो और अर्जुन की लेटेस्ट फोटो का बैकग्राउंड डिट्टो एक जैसा है और लगभग एक ही वक्त पे डाला गया है. हमे नहीं लगता इससे ज्यादा और कुछ आपको बताने की जरूरत है.

अब अर्जुन की इस फोटो को देखिए और इसके बैकग्राउंड को बभी देखिए. साफ़ हो जाएगा कि गैब्रिएला की लेटेस्ट फोटो और अर्जुन की लेटेस्ट फोटो का बैकग्राउंड डिट्टो एक जैसा है और लगभग एक ही वक्त पे डाला गया है. हमे नहीं लगता इससे ज्यादा और कुछ आपको बताने की जरूरत है.

X
7/ 9
गैब्रिएला साउथ अफ्रीकन मूल की मॉडल हैं.

गैब्रिएला साउथ अफ्रीकन मूल की मॉडल हैं.

X
8/ 9
 गैब्रिएला अपने बोल्ड अवतार के लिए अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं.

गैब्रिएला अपने बोल्ड अवतार के लिए अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं.

X
9/ 9
 गैब्रिएला को हॉट एंड सेक्सी फोटोज वायरल होती रहती हैं.

गैब्रिएला को हॉट एंड सेक्सी फोटोज वायरल होती रहती हैं.

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी