live
S M L

गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डमेट्रिएड्स के साथ अब नए घर में शिफ्ट हुए अर्जुन रामपाल

अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डमेट्रिएड्स जल्द ही शादी कर सकते हैं

Updated On: Mar 06, 2019 11:52 AM IST

Arbind Verma

0
गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डमेट्रिएड्स के साथ अब नए घर में शिफ्ट हुए अर्जुन रामपाल

अर्जुन रामपाल काफी वक्त से साउथ अफ्रीकन मॉडल और डिजाइनर गैब्रिएला डमेट्रिएड्स को डेट कर रहे हैं. अपनी पत्नी मेहर जेसिका से अलग होने के बाद वो कई बार इस मॉडल के साथ नजर आ चुके हैं. गैब्रिएला अक्सर अर्जुन के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. लेकिन इन दिनों से जुड़ी हुई एक और अहम खबर सामने आ रही है.

नए घर में शिफ्ट हुए अर्जुन-गैब्रिएला

काफी वक्त से रिलेशनशिप में रह रहे अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डमेट्रिएड्स ने फाइनली अपने लिए एक घर तलाश लिया है. गैब्रिएला डमेट्रिएड्स अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन रामपाल के साथ बांद्रा के पाली हिल अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए हैं. जबकि अर्जुन की एक्स-वाइफ मेहर अपने पुराने घर में अपने बच्चों के साथ रहती है. गैब्रिएला ने अपने अपार्टमेंट की बालकनी में खड़े होकर अर्जुन के साथ एक तस्वीर भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.

View this post on Instagram

Happy love day

A post shared by Gabriella Demetriades (@gabriellademetriades) on

जल्द ही कर सकते हैं शादी

आपको बता दें कि, अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डमेट्रिएड्स जल्द ही शादी कर सकते हैं. हालांकि, दोनों ने अब तक अपने रिश्ते को लेकर किसी भी तरह की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. लेकिन अक्सर आती रहती उनकी तस्वीरें ये बयां कर ही देती हैं कि दोनों एक-दूसरे के प्यार में किस कदर डूबे हुए हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi