live
S M L

अंशुला को रेप की धमकी मिलने पर आग बबूला हुए भाई अर्जुन कपूर, ट्वीट कर निकाली भड़ास

जाह्नवी कपूर ने मंगलवार को इस बात का खुलासा किया था कि उनकी बड़ी बहन अंशुला को ‘कॉफी विद करण 6’ की वजह से रेप की धमकियां मिल रही हैं

Updated On: Nov 28, 2018 06:17 PM IST

Arbind Verma

0
अंशुला को रेप की धमकी मिलने पर आग बबूला हुए भाई अर्जुन कपूर, ट्वीट कर निकाली भड़ास

जाह्नवी कपूर ने मंगलवार को इस बात का खुलासा किया था कि उनकी बड़ी बहन अंशुला को ‘कॉफी विद करण 6’ की वजह से रेप की धमकियां मिल रही हैं. जाह्नवी अपने बड़े भाई अर्जुन कपूर के साथ इस शो पर गई थीं, जहां गेम जीतने के लिए जाह्नवी ने अंशुला को फोन लगाया था. लेकिन अंशुला, जाह्नवी की मदद नहीं कर पाईं.

लोगों ने दी रेप की धमकी

‘कॉफी विद करण 6’ के इस एपिसोड के खत्म होने के बाद इस क्लिप पर लोगों ने अपने विचार रखने शुरू किए और कहने लगे कि अंशुला ने दिखा दिया कि वो अर्जुन कपूर की ही बहन हैं. अगर उन्हे जाह्नवी से प्यार होता तो वो उनकी मदद जरूर करतीं. यही बात धीरे-धीरे इतनी ज्यादा बड़ गई कि अंशुला को रेप तक की धमकियां मिलने लगीं. हालांकि, जाह्नवी ने इस मामले पर अपनी सफाई देते हुए मीडिया से कहा कि अंशुला कॉल पर कन्फ्यूज हो गई थीं और उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करें. जैसी धमकियां अंशुला को सोशल मीडिया पर मिल रही हैं, उन्हें कहीं से भी सही नहीं ठहराया जा सकता. किसी भी महिला को शारीरिक क्षति पहुंचाने की धमकी देना निंदनीय है और जो लोग सोशल मीडिया पर अंशुला को रेप की धमकी दी रहे हैं, उन्हें मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए.

अर्जुन हुए आग-बबूला

अंशुला को रेप की धमकी मिलने के बाद उनके बड़े भाई अर्जुन कपूर आग-बबूला हो गए. अर्जुन ने देर रात ट्विटर पर ट्वीट कर ऐसे लोगों पर अपना गुस्सा निकाला है और लिखा है कि, ‘कॉफी विद करण पर जो हुआ उसमें अंशुला को घसीटना और उसे बुरा-भला कहना पूरी तरह से गलत है. मेरी बहन को लेकर जो बातें कही जा रही हैं, उसके बाद मुझे किसी प्रकार की मर्यादा की चिंता नहीं रही है. मैं ऐसे ट्रोलर्स को चुनौती देता हूं, जो मेरी बहन को चोट या परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे पूरी उम्मीद है आपकी मां और बहनों को ऐसी चीजों से कभी दो-चार नहीं होना पड़ेगा, जैसी धमकियां आप मेरी बहन को दे रहे हैं.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi