श्रद्धा कपूर की आनेवाली फिल्म ‘हसीना पारकर’ की रिलीज डेट को फिर से बढ़ा दिया गया है. जुलाई 14 को रिलीज की जानेवाली फिल्म बाद में अगस्त 18 को रिलीज की होने वाली थी. पर अब फिल्म के मेकर्स ने इस डेट को भी आगे बढ़ा दिया है.
समाचार पत्र डीएनए को दिए इंटरव्यू में फिल्म के निर्देशक अपूर्व लाखिया ने बताया, “इस समय कई सारी फिल्में रिलीज हो रही है. इस झुंड में पड़ने का कोई फायदा नहीं. हम देख सकते है कि अभी रिलीज हुई फिल्मों का क्या हाल हुआ है.
अगर हम अगस्त 18 को फिल्म लाते हैं तो शाहरुख खान कि ‘जब हैरी मेट सजल’ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ का सामना करना होगा.
अक्षय की फिल्म को तो टैक्स की छूट भी है. जब हम जानते हैं कि ये कडा मुकाबला है तो ऐसे में अपनी फिल्म को कयों रिलीज करना? ये आत्मघाती ही होगा. हम इसके साथ एडजस्ट नहीं कर सकते हैं.”
बताया जा रहा है कि इसके अलावा फिल्म के मेकर्स इसे ज्यादा स्क्रीन्स पर उतारना चाहते है जिस कारण भी उन्होंने फिल्म की रिलीज रोक दी.
अब इससे एक बात साफ है कि इस फिल्म को लेकर वो किसी भी तरीके का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं.
‘हसीना पारकर’ में श्रद्धा कपूर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम की बहन हसीना पारकर का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म से उनका फर्स्ट लुक और ट्रेलर रिलीज किया जा चूका हैं.
अपूर्व का कहना है कि वो फिल्म की रिलीज डेट जल्द ही साझा करेंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.