live
S M L

Army Day 2019: 71वें सेना दिवस पर बॉलीवुड सितारों ने भारतीय सेना के नाम लिखा पैगाम, पढ़ें

आज भारतीय सेना अपना 71वां सेना दिवस मना रही है. इस खास मौके पर बॉलीवुड सितारों ने ट्वीट किया है

Updated On: Jan 15, 2019 03:34 PM IST

Ankur Tripathi

0
Army Day 2019: 71वें सेना दिवस पर बॉलीवुड सितारों ने भारतीय सेना के नाम लिखा पैगाम, पढ़ें

आज भारतीय सेना दिवस है. जहां आज के दिन हम सभी उन भारतीय सेना के बहादुर सैनिकों को नमन करते हैं जिनकी हिम्मत और वीरता अरबों लोगों के देश की रक्षा करने में मदद करती है. ऐसे में बॉलीवुड सितारों ने भी देश के वीर जवानों को आज के दिन की बधाई दी है और शुर्किया कहा है.

आज भारतीय सेना अपना 71वां सेना दिवस मना रही है. इस खास मौके पर अनुष्का शर्मा ने किया है खास ट्वीट.

देश की सेना की ओर अनुष्का शर्मा ने व्यक्त किया आभार.

अनुपम खेर ने लिखा देश की सेना के लिखा '' हमारा झंडा इसलिए नहीं उड़ता क्योंकि हवा उसे हिलाती है, वह प्रत्येक सैनिक की आखिरी सांस के साथ उड़ता है जो उसकी रक्षा करते हुए मर गया.''

अर्जुन कपूर ने भी देश की सेना माम लिखा खास संदेश.

रणदीप हुड्डा ने लिखा ''हम चैन से सोते हैं क्योंकि वहां कोई है जो हमारी शांति की रक्षा करने के लिए जाग रहा है .. हमारी स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन लगाने वाले कई लोगों को, हमारी संप्रभुता की रक्षा करने वाले अनाम सैनिक को मेरा नमन''

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi