live
S M L

ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद अनुष्का ने दी टीम को बधाई, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती है

Updated On: Jan 08, 2019 11:56 AM IST

Arbind Verma

0
ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद अनुष्का ने दी टीम को बधाई, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती है. भारत ने ये टेस्ट 72 साल बाद जीती है. जीत के बाद पूरी टीम मैदान पर ही नाचने लगी थी. साथ ही विराट भी अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मैदान पर नजर आए. अनुष्का ने विराट के साथ खुश होकर कई सारी तस्वीरें भी खिंचवाईं.

सोशल मीडिया पर दी विराट को बधाई

अनुष्का शर्मा ने अपने पति विराट कोहली को जीत की बधाई देते हुए कई तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं. साथ ही उन्होंने ट्वीट कर विलियम शेक्सपीयर की पंक्तियों का जिक्र करते हुए लिखा है कि, ‘उन्होंने शानदार जीत दर्ज की. साथ ही टीम ने इतिहास रचा है. सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई. साथ ही कोचिंग यूनिट और सहयोगी स्टाफ को भी.’

नया साल साथ में मनाया था

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में ही साथ में क्रिसमस का जश्न मनाया और साथ ही नए साल का सेलिब्रेशन भी साथ में मनाया था. सिडनी टेस्ट का मैच ड्रॉ होने के बाद विराट के साथ अनुष्का मैदान पर नजर आई थीं. सिडनी टेस्ट भले ही ड्रॉ हो गया हो लेकिन भारतीय टीम ने बेहतरीन और ऐतिहासिक जीत हासिल की है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi