अनुष्का शर्मा की आनेवाली फिल्म ‘परी’ को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म के कई सारे टीजर रिलीज करने के बाद आज अनुष्का ने फिल्म का ट्रेलर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के बीच शेयर किया. इसमें कोई दोराय नहीं कि फिल्म का ये ट्रेलर बेहद खतरनाक है.
अनुष्का ने ट्विटर पर रिलीज किया फिल्म का ट्रेलर
फिल्म के ट्रेलर को अनुष्का ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करके लिखा, “इस होली ये शैतान बाहर निकल आया है.” इस ट्रेलर में अनुष्का अपने सबसे अलग अंदाज में नजर आईं. अब तक तो हमने अनुष्का को रोमांटिक और ड्रामा बेस्ड फिल्मों में अदाकारी करते देखा. लेकिन इस बार अनुष्का हॉरर और थ्रिलर फिल्मों पर अपना हाथ आजमाती नजर आ रही हैं.
This Holi, the devil’s out to play. #PariTrailer – https://t.co/NhATazY7XZ@paramspeak @OfficialCSFilms @kriarj @poojafilms
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) February 15, 2018
कौन लेना चाहता है अनुष्का की जान?
जैसे की फिल्म के ट्रेलर में हमने देखा, अनुष्का किसी भूत के चंगुल में फंसी हुई नजर आ रही हैं. अनुष्का को बार-बार ये एहसास होता है कि कोई उनकी जान लेना चाहता है.
इस फिल्म का निर्देशन प्रोसित रॉय ने किया है. फिल्म में अनुष्का के साथ परमब्रता चटर्जी, रजत कपूर और रिताबिहारी चक्रवर्ती ने भी काम किया है. फिल्म का निर्देशन प्रोसित रॉय ने किया है. ये फिल्म 2 मार्च, 2018 को रिलीज होने जा रही है.
ऑफिशियल वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर शुक्रवार 27 अप्रैल 2018 को सुबह 10 बजे जारी हो सकता है
बीआरडी कॉलेज में हुए बच्चों की मौत के मामले में डॉ कफील खान 2 सितंबर 2017 से ही गोरखपुर के एक जेल में बंद हैं
येदियुरप्पा के सामने कांग्रेस ने एक निगम सदस्य जीबी मालतेश को उतारा है, जिन्हें लोग गोनी मालतेश भी बुलाते हैं
पुलिस अधिकारी का कहना है कि सभी नक्सली पिछले लगभग आठ साल से नक्सली संगठन में सक्रिय थे
VITEEE प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड में इस साल 4 से 15 अप्रैल तक आयोजित की गयी थी