live
S M L

Pari New Poster: क्या भूतों के चंगुल से बच पाएंगी अनुष्का शर्मा?

अनुष्का शर्मा की आनेवाली फिल्म ‘परी’ का ट्रेलर 15 फरवरी को रिलीज किया जाएगा

Updated On: Feb 12, 2018 03:19 PM IST

Akash Jaiswal

0
Pari New Poster: क्या भूतों के चंगुल से बच पाएंगी अनुष्का शर्मा?

अनुष्का शर्मा ने आज अपनी आनेवाली फिल्म ‘परी’ का खौफनाक पोस्टर शेयर किया है. अनुष्का ने ट्विटर पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर करके लिखा, “ये आपके मंडे ब्लूज से भी ज्यादा डरावना है. “

भूतों के वश में फंसी अनुष्का

फिल्म के इस नए पोस्टर में अनुष्का तीनों ओर से भूतों से घिरी हुईं नजर आ रही हैं. फिल्म का ये पोस्टर बेहद डराना है. आपको बता दें कि इससे पहले फिल्म के कई सारे अन्य पोस्टर और टीजर शेयर किए गए जा चुके हैं. इसके हर एक पोस्टर और टीजर वीडियो में हॉरर का एलिमेंट बढ़ता नजर आ रहा है.

15 फरवरी को रिलीज होगा टीजर

आपको बता दें कि फिल्म ‘परी’ का ट्रेलर 15 फरवरी को रिलीज किया जाएगा. इस  फिल्म के अलावा अनुष्का शाहरुख खान की आनेवाली फिल्म ‘जीरो’ के लिए भी काम कर रही हैं. उनकी इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका हैं.

बात करें ‘परी‘ की तो इस फिल्म का निर्देशन प्रोसित रॉय ने किया है. इस फिल्म में अनुष्का के साथ परमब्रता चटर्जी, रजत कपूर और रिताबिहारी चक्रवर्ती. ये फिल्म 2 मार्च, 2018 को रिलीज होने जा रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi