बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की शादी की पहली सालगिरह पर एक शानदार तोहफा मिला है. अनुष्का लगातार दूसरी बार देश की हॉटेस्ट वेजिटेरियन चुनी गई हैं. जानवरों के संरक्षण के लिए बनी पीपुल फ़ॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनीमल्स (पेटा) ने हर साल की तरह इस बार भी पोल कराया था जिसमें अनुष्का शर्मा पहले पायदान पर आई हैं. उनके अलावा मेल कैटेगरी में चार्मिंग एक्टर कार्तिक आर्यन को यह खिताब मिला है.
आपको बता दें कि साल 2015 में भी अनुष्का को हॉटेस्ट वेजिटेरियन सेलिब्रिटी का अवॉर्ड मिला था. वहीं पिछले साल अनुष्का शर्मा पेटा इंडियन पर्सन ऑफ द ईयर भी चुनी गई थीं. फिलहाल वह ऑस्ट्रेलिया में अपने पति विराट कोहली के साथ शादी की पहली सालगिरह को एंज्वाय कर रही हैं.
(यह भी पढ़ें : Revealed: कार्तिक ने खोले गहरे राज, कहा-निकाला नहीं गया, मैंने छोड़ी थी करण जौहर की फिल्म)
अनुष्का शर्मा जल्द की अपनी फिल्म 'जीरो' के जरिए सिनेमाघरों में नजर आने वाली हैं. अनुष्का के अलावा इस फिल्म में शाहरुख खान और कटरीना कैफ अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी यह फिल्म इसी महीने की 21 तारीख को रिलीज हो रही है. कार्तिक इन दिनों कृति सेनन के साथ फिल्म 'लुका छुपी' में व्यस्त हैं, उनकी यह फिल्म 1 मार्च 2019 को रिलीज होगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.