live
S M L

Zero : ट्रेलर लॉन्च पर इस अंदाज में कैटरीना बनी जलेबी तो अनुष्का पटाका, देखिए वीडियो

इस ट्रेलर लॉन्च के लिए फिल्म की टीम ने जबरदस्त तैयारियां की थी. जी हां फिल्म की कहानी मेरठ की है. जिस वजह से पूरे सिनमाघर को मेरठ की तरह रीक्रिएट किया गया था

Updated On: Nov 03, 2018 06:07 PM IST

Ankur Tripathi

0
Zero : ट्रेलर लॉन्च पर इस अंदाज में कैटरीना बनी जलेबी तो अनुष्का पटाका, देखिए वीडियो

बीते रोज बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का जन्मदिन बहुत धूम धाम से मनाया गया. इस मौके पर शाहरुख खान ने अपने फैन्स को एक नायब तोहफा भी दिया. शाहरुख ने अपने जन्मदिन को खासं बनाते हुए अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्‍म ‘जीरो’ का ट्रेलर लॉन्‍च किया. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर शाहरुख खान के साथ यहां फिल्म की दोनों खूबसूरत हीरोइन कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा नजर आईं. ट्रेलर लॉन्च के बाद इस इवेंट पर कैटरीना कैफ जलेबी बन गई तो वहीं अनुष्का पटाका बनी नजर आईं. देखिए यह शानदार वीडियो

View this post on Instagram

#anushkasharma #katrinakaif during #zero movie trailer launch @manav.manglani

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on

इस ट्रेलर लॉन्च के लिए फिल्म की टीम ने जबरदस्त तैयारियां की थी. जी हां फिल्म की कहानी मेरठ की है. जिस वजह से पूरे सिनमाघर को मेरठ की तरह रीक्रिएट किया गया था. वहीं शाहरुख खान ने यहां पेट पूजा का भी खास इंतजाम किया था. जहां सितारों ने भी पत्रकारों के साथ जम कर खाया. वहीं इसी बीच कैटरीना अपने हातों में ''आई एम् जलेबी का स्टैंड'' पकड़ें नजर आईं, वहीं अनुष्का के हातों में पटाका लिखा हुआ स्टैंड दिखाई दिया.

[ यह भी पढ़ें : Zero: किंग खान ने अनुष्‍का शर्मा को दिया यह नया नाम, पति विराट कोहली भी हो जाएंगे खुश ]

शाहरुख खान इस फिल्म में बउआ सिंह के किरदार में नजर आएंगे. ये फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म में शाहरुख खान के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi