live
S M L

Tum Aaoge Song : अनुराग सैकिया के नए गाने 'तुम आओगे' को मिला गजब का रिस्पांस

यह म्यूजिक वीडियो टाइम्स म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है. 'तुम आओगे' को कुणाल वर्मा द्वारा लिखा गया है और सोहम नायक और रित्रीशा सरमा द्वारा गाया गया है

Updated On: Dec 05, 2018 07:27 PM IST

Ankur Tripathi

0
Tum Aaoge Song : अनुराग सैकिया के नए गाने 'तुम आओगे' को मिला गजब का रिस्पांस

बॉलीवुड के बेहद शानदार कंपोजर अनुराग सैकिया जो हाल ही में आई कई बेहतरीन फिल्मों में अपना म्यूजिक दे चुके हैं अब अपने नए गाने के साथ एक बार फिर गजब की वापसी कर रहे हैं. जी हां अनुराग अब 'तुम आओगे' से एक बार फिर सबके बीच आने के लिए तैयार हैं. आप भी सुनिए अनुराग सैकिया का ये नया गाना. ऐसे में इस गाने को दर्शकों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.

अपने इस खास गाने को लेकर बात करते हुए अनुराग ने कहा ''मैं एक साधारण सा गीत चाहता था जो सबके दिलों को छूह जाए और इस काम में मेरा साथ देने के लिए में टाइम्स म्यूजिक का आभारी हूं. मुझे खुशी है कि उन लोगों ने मेरे म्यूजिक पर विश्वास किया.

[ यह भी पढ़ें : OMG : करण जौहर के साथ मलाइका अरोड़ा ने खिंचवाई तस्वीर, जल उठे अर्जुन कपूर दिया ऐसा रिएक्शन ]

यह म्यूजिक वीडियो टाइम्स म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है. 'तुम आओगे' को कुणाल वर्मा द्वारा लिखा गया है और सोहम नायक और रित्रीशा सरमा द्वारा गाया गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi