बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' हाल ही में अपनी रिलीज को लेकर चर्चा में थी. जहां इस फिल्म के निर्देशक विकास बहल पर #MeToo अभियान के दौरान यौन शोषण का आरोप लगा था. जिसके बाद उन्हें इस फिल्म के निर्देशक पद से हटा दिया गया था. इन सब के चलते फिल्म की शूटिंग भी रुक गई थी. लेकिन अब इस फिल्म को लेकर एक खास खबर सामने आई है.
खबर है कि विकास बहल के हटने के बाद अब इस फिल्म का निर्देशन फिल्मकार अनुराग कश्यप करेंगे. हाल ही में एक चर्चित वेबसाइट से बात करते हुए अनुराग ने इस फिल्म के साथ जुड़ने की पुष्टि की है. अनुराग ने कहा '' इस समय मैं अपनी फिल्म वुमनिया को स्टार्ट करने वाला हूं, साथ ही सुपर 30 का पोस्ट प्रोडक्शन भी देखूंगा.''
[ यह भी पढ़ें: Spoiler Alert : द कपिल शर्मा शो में पहुंची अनिल-माधुरी की जोड़ी, धक-धक पर किया डांस ]
अनुराग ने बताया है कि वो इस फिल्म का कोई क्रेडिट नहीं लेने वाले हैं. वहीं बताया जा रहा है इस फिल्म के साथ कुल 30 लोग डेब्यू कर रहे हैं. ऋतिक रोशन की ये फिल्म पहले 26 जनवरी को रिलीज होने वाली थी. लेकिन फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन में हुई देरी के चलते इस फिल्म की रिलीज में काफी देर हो गई जिस वजह से अब इस फिल्म को 26 जुलाई रिलीज किए जाने का फैसला लिया गया है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन बिहार के आनंद कुमार का किरदार निभाते नजर आएंगे. देखना होगा इस फिल्म में ऋतिक रोशन अपना जादू बिखेर पाते हैं या नहीं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.