live
S M L

कौन बनेगा अनुराग बासु का किशोर कुमार?

अनुराग ने दावा किया कि इस फिल्म में उनके साथ उनके पसंदीदा हीरो रणबीर कपूर काम नहीं करेंगे

Updated On: May 22, 2017 06:37 PM IST

FP Staff

0
कौन बनेगा अनुराग बासु का किशोर कुमार?

बायोपिक के मौसम में बनने वाली अगली बायोपिक ऑल टाइम हिट सिंगर 'किशोर कुमार' के जीवन पर बनेगी और इसे बनाने का ऐलान किया है निर्देशक अनुराग बासु ने.

इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'जग्गा जासूस' के पोस्ट प्रोडक्शन में व्यस्त अनुराग ने कहा है कि वो जल्द ही किशोर की बायोपिक के काम में लग जाएंगे.

हालांकि उन्होनें दावा किया कि इस फिल्म में उनके साथ उनके पसंदीदा हीरो रणबीर कपूर काम नहीं करेंगे.

रणबीर कपूर और डायरेक्टर अनुराग बासु की जोड़ी ने फिल्म 'बर्फी' में लोगों को खूब गुदगुदाया था और अब 'जग्गा जासूस' में भी वो एक साथ काम कर रहे हैं.

एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग ने कहा कि वह किशोर कुमार की बायोपिक में रणबीर की जगह किसी और एक्टर के साथ काम करेंगे.

परदे पर कौन सा एक्टर निभाएगा मस्तमौला अंदाज

दरअसल रणबीर संजय दत्त की बायोपिक में बिजी हैं और उसके बाद वह अपनी दूसरी फिल्म 'ड्रैगन' में व्यस्त हो जाएंगे. इसके चलते रणबीर अनुराग को तारीख नहीं दे पा रहे हैं.

अनुराग ने कहा कि वह इस फिल्म के लिए और इंतजार नहीं कर सकते, इसलिए वह किसी और एक्टर के साथ काम करेंगे. इस बायोपिक में यह देखना दिलचस्प होगा कि किशोर कुमार का मस्तमौला व्यक्तित्व परदे पर कौन सा एक्टर निभाता है.

रणबीर और अनुराग की फ़िल्म 'जग्गा जासूस' का लंबे समय से इंतज़ार हो रहा था. यह फिल्म इस साल 14 जुलाई को रिलीज होने वाली है.

न्यूज़ 18 साभार

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi