live
S M L

अनुराग ने शिल्पा के फोन से शमिता को ये क्या मैसेज कर दिया?

कई बार अनुराग ने शिल्पा के साथ मजाक किया, शमिता हंस-हंस कर हुई लोट-पोट

Updated On: Nov 15, 2017 12:25 PM IST

Arbind Verma

0
अनुराग ने शिल्पा के फोन से शमिता को ये क्या मैसेज कर दिया?

अनुराग बसु को एक मजाकिया इंसान कहा जाता है. शिल्पा शेट्टी कुंद्रा पर किए गए नए मजाक ने उसे और सही ठहरा दिया था। शिल्पा और अनुराग दोनों ‘सुपर डांसर 2’ में जज की भूमिका निभा रहे हैं.

1

शो जजिंज करने के दरम्यान खाली समय में अनुराग को मौका मिल गया शिल्पा के साथ मजाक करने का. उन्होंने शिल्पा के फोन से उनकी बहन शमिता शेट्टी को मैसेज भेज दिया कि शिल्पा प्रेग्नेंट हैं. जिसके बाद शिल्पा के नंबर पर फोन और मुबारकबाद के मैसेज आने शुरू हो गए.

2

हालांकि कुछ समय शिल्पा को लग गया शमिता को ये समझाने में कि ऐसी-वैसी कोई बात नहीं है. काफी देर बातचीत होने के बाद शिल्पा को ये रियलाइज हुआ कि शायद इस वाकिये के जिम्मेदार अनुराग हैं.

3

जब शिल्पा को ये रियलाइज हुआ तो वो हंसने लगीं. उन्हें ये याद आया कि ऐसा ही मजाक वो अपने एक डायरेक्टर के साथ किया करती थीं.

4

आपको बता दें कि, शूटिंग के दरम्यान शिल्पा को बिना बताए एक बार तो अनुराग ने शिल्पा के माइक से बैट्री ही निकाल दी थी जिसके चलते माइक पर उनकी आवाज ही नहीं सुनाई दे रही थी. माइक के ठीक होने के बाद ही फिर से शूटिंग शुरू की गई.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi