बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने हाल ही में FTII से इस्तीफा दिया था जिसकी वजह से सुर्खियों में थे. कहा जा रहा था कि वो अपने पद पर तो कायम हैं लेकिन पद का निर्वहन सही तरीके से नहीं कर रहे हैं, जिसके बाद अनुपम खेर ने इस्तीफा दे दिया था लेकिन अब उनके जरिए किया गया एक मैसेज चर्चा में आ गया है.
कांग्रेस पर अनुपम ने कसा तंज
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने इस चुनावी मौसम में लोगों को एक सलाह दी है. ट्वीट करते हुए अनुपम खेर ने लिखा है कि, ‘चुनाव में आपसी संबंध खराब न करें, जिन्हें भाजपा पसंद है भगवान् उनको नरेन्द्र मोदी जैसा बेटा दे और जिन्हें कांग्रेस, उन्हें राहुल जैसा. कृपया फॉरवार्डेड मैसेज को अन्यथा न लें. जैसा आया है, वैसा ही पोस्ट कर रहा हूं. धन्यवाद.’
कृपया इस forwarded मेसिज को अन्यथा ना ले। जैसा आया है, वैसा ही पोस्ट कर रहा हूँ। धन्यवाद।:) pic.twitter.com/bCu2Wjn9Oy
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 30, 2018
लोगों ने दी ट्वीट पर प्रतिक्रिया
अनुपम खेर के किए गए इस ट्वीट के जवाब में लोग मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक शख्स ने लिखा है, ‘इस पर एक पुराना गीत याद आ रहा है- समझने वाले समझ गए हैं, न समझे वो अनाड़ी हैं.’ एक दूसरे यूजर ने उन पर मौजूदा सरकार की तरफदारी करने का आरोप लगाया है. कई लोग तो ऐसे हैं जो भद्दे कमेंट्स तक कर रहे हैं.
गाज़ी राशिद को राशिद अफगानी के नाम से भी जाना जाता है. वह जैश का टॉप कमांडर है जिसे IED एक्सपर्ट भी माना जाता है
भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिवसेना के बीच लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को सीटों के बंटवारे पर सहमति बन सकती है
सोशल मीडिया यूजर्स ने शमिता को ट्रोल करते हुए लिखा है कि '' शमिता को तो लड़की का शुक्रिया कहना चाहिए कि कोई उनके साथ तस्वीर भी लेना चाहता है''
ISL 2018-19, FC Goa vs Kerala Blasters FC: गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ कैरेबियाई टीम में वापसी के तुरंत बाद संन्यास की घोषणा की
पाकिस्तान के अखबारों का कहना है कि जब भारत पाकिस्तान को सीधे पर हमले की धमकी दे रहा है तो इसे बिल्कुल नजर अंदाज नहीं किया जाए, क्योंकि 'उन्मादी' भारतीय नेतृत्व ऐसी कोई भी कोशिश कर सकता है जिससे वह जनता की हमदर्दी हासिल कर सके