live
S M L

Troll: 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की पाकिस्तान रिलीज पर ट्रोल हुए अनुपम खेर, यूजर्स ने बुलाया 'देशद्रोही', पढ़ें

एक यूजर ने लिखा '' जिस किसी को अपनी फिल्म पाकिस्तान में चलानी हो वो पाकिस्तान चला जाये.''

Updated On: Jan 19, 2019 07:27 PM IST

Ankur Tripathi

0
Troll: 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की पाकिस्तान रिलीज पर ट्रोल हुए अनुपम खेर, यूजर्स ने बुलाया 'देशद्रोही', पढ़ें

अनुपम खेर की फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' भारत में कई विवादों के बाद अब रिलीज हो चुकी है. फिल्म को फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों से भी मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है. फिर भी फिल्म कोई भी कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो पाई है. लेकिन बीते रोज फिल्म को पाकिस्तान में भी रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज करने को लेकर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं. जहां उन्हें यूजर्स कई तरह की बातें बोल रहे हैं. अनुपम खेर ने फिल्म के पाकिस्तान रिलीज पर एक ट्वीट करते हुए लिखा '' 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पाकिस्तान में रिलीज हो चुकी है ये उन सिनमाघरों की लिस्ट जिसमें फिल्म दिखाई जा रही है. देखिए उनका ये ट्वीट.

अनुपम के इस ट्वीट के आते ही लोगों ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

जहां एक यूजर ने उन्हें लिखा ''"बॉलीवुड में पाकिस्तान के आर्टिस्ट का आना गलत मना जाता है . पाक के साथ क्रिकेट खेलना गलत मना जाता है . सिद्धू किसी को गले लगा ले तो गलत मना जीता है. पैसे कमाने के लिए पाकिस्तान में फिल्म रिलीज करना सही कैसे सही है ." क्या हमारा राष्ट्रवाद बिकाऊ है...?

अनुपम के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यश ने नाम के यूजर ने कहा ''सरकार के खिलाफ बोलने वालों को पाकिस्तान भेजने वाले ,आज सरकार के हिमायती अपनी फ़िल्म जो भारत मे बुरी तरह पिट चुकी है उस फ़िल्म को लेकर पाकिस्तान गए है पैसा कमाने ,यह लोग दूसरों को देश भक्ति सिखाते है''

कुछ लोगों ने लिखा ''लगता है फिल्म भी देशद्रोही है इसलिये इसे पाकिस्तान भेज दिया है, अनुपम खेर पाकिस्तान कब जा रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा '' जिस किसी को अपनी फिल्म पाकिस्तान में चलानी हो वो पाकिस्तान चला जाये.''

इस दौरान अनुपम को जमकर देशद्रोही बुलाया गया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi