डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की विवादित फिल्म ‘मुल्क’ पर एक बार फिर से संकट के बादल मंडरा रहे हैं. अब इस फिल्म की रिलीज पर मुंबई की सेशन कोर्ट ने 2 अगस्त तक के लिए रोक लगा दी है. ये फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होने वाली है लेकिन अब फिल्म पर सुनवाई के बाद ही इसे रिलीज किया जा सकेगा.
‘मुल्क’ की रिलीज पर कोर्ट ने लगाई रोक
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘मुल्क’ एक बार फिर से सुर्खियों में है. इस बार मुंबई की सेशन कोर्ट ने इस फिल्म पर स्टे लगा दिया है. जिसे सुनवाई के बाद ही हटाया जा सकेगा और उसके बाद ही ये फिल्म रिलीज हो पाएगी. 2 अगस्त को इस आदेश पर सुनवाई होनी है. दरअसल, फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से ही इस फिल्म को लेकर कोई न कोई विवाद सामने आ रहा है. कुछ वक्त पहले अनुभव को भी सोशल मीडिया पर काफी निशाना बनाया गया था और कहा जा रहा था कि इस फिल्म में दाउद इब्राहिम का पैसा लगा है. जिसके बाद अनुभव ने एक लंबा-चौड़ा ट्वीट करके लोगों पर अपना गुस्सा जाहिर किया था.
An open letter to all the trolls. Bring it on!!! pic.twitter.com/QSLMOBLmnz
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) July 15, 2018
इस फिल्म में लगा है दीपक और कमल मुकुट का पैसा
अनुभव सिन्हा ने अपने पोस्ट किए गए लेटर में लिखा था कि, ‘इसमें श्रीमान् दीपक मुकुट और उनके पिता कमल मुकुट का पैसा लगा हुआ है, जो व्यवसाय के दिग्गज हैं. मेरा हर पोस्ट ‘मुल्क’ के बारे में नहीं है. हम फिल्म के प्रचार में करोड़ों खर्च कर रहे हैं. इसे बनाने में हमने इससे भी ज्यादा खर्च किए.’
पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी विषयों पर व्यापक और सार्थक चर्चा की है
लापता 5 जवानों की खोजबीन की जा रही है. घटना बुधवार दोपहर की है
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा काफी अरसे तक एक-दूसरे के साथ रहे
आईसीसी ने यूएई के coach Irfan Ansari को दस साल के लिए बैन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आने वाले हफ्तों में कई रैलियां आयोजित करेंगे