live
S M L

Viral : टीवी स्टार अंकिता लोखंडे का 'मणिकर्णिका' का लुक हुआ रिवील, देखिए ये तस्वीर

फिल्म 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' के अपने लुक को खुद अंकिता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए रिवील किया है

Updated On: Nov 08, 2017 08:24 AM IST

Rajni Ashish

0
Viral : टीवी स्टार अंकिता लोखंडे का 'मणिकर्णिका' का लुक हुआ रिवील, देखिए ये तस्वीर

हमने आपको बहुत पहले ही बताया था कि टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस और मशहूर सीरियल पवित्र रिश्ता के जरिये घर-घर में पहचान बनाने वाली अंकिता लोखंडे बहुत जल्द बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने की तैयारी में हैं. अंकिता जल्द ही कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली हैं. हमने आपको पहले ही बताया था कि इस फिल्म में अंकिता झांसी की रानी की सहयोगी झलकारी बाई का रोल अदा करने वाली हैं. इस फिल्म में झलकारी बाई के रोल के लिए अंकिता इन दिनों ट्रेनिंग लेने में व्यस्त हैं. अब फिल्म 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' से अंकिता का लुक रिवील हो गया है.

अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद फोटो शेयर करते हुए लुक को रिवील किया है. इस पिक्चर में अंकिता के साथ उनके को-एक्टर वैभव तत्ववादी भी दिखाई दे रहे हैं. इसे फैंस के साथ शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- झलकारी बाई मॉर्डन मैन के दिल तक पहुंचने का रास्ता जानती है. यहां नीचे देखिए अंकिता का ये इंस्टाग्राम पोस्ट.

घुड़सवारी की ट्रेनिंग ले रही हैं अंकिता

इससे पहले अंकिता घुड़सवारी की ट्रेनिंगलेते हुए एक पिक्चर वायरल हुई थी. कुछ दिनों पहले ही ट्रेनिंग की एक तस्वीर अंकिता ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस तस्वीर में अंकिता एक घोड़े के साथ दिखाई दे रही हैं. पिक्चर के साथ अंकिता ने एक खास कैप्शन लिखा है.अंकिता लिखती हैं, 'प्रोग्रेस वहीं से शुरु होती है, जहां से आपका कम्फर्ट जोन खत्म होता है. मिलिए मेरे नए दोस्त पाकीजा से'

Progress always begins there where your comfort zone ends!meet my new friend PAKIZA #jhalkarbai#manikarnikathequeenofjhasi

A post shared by Aankita S Lokhaande (@lokhandeankita) on

अंकिता बनेंगी झलकारी बाई

अंकिता ने अपने रोल के बारे में बात करते हुए कहा था 'मैं झलकारी बाई का रोल अदा करूंगी. सच कहूं तो मैंने पहले कभी उनके बारे में नहीं सुना था. और मुझे विश्वास है कि बहुत से लोगों ने भी नहीं सुना होगा. लेकिन आपको बता दूं झलकारी बाई भारत की महान क्रन्तिकारी महिला थी. मुझे बहुत गर्व हैं और मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं कि मैं बहुत जल्द झलकारी बाई के किरदार में दिखूंगी. वो रानी लक्ष्मीबाई के कंधे से कंधा मिलाकर लड़ी थी. वो रानी लक्ष्मीबाई सेना की अहम हिस्सा तो थी ही साथ ही वो उनकी प्रमुख सहालकार भी थीं. अंग्रेजों को चकमा देने के लिए झलकारी बाई ने ही रानी लक्ष्मी बाई का रूप धारण किया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi