live
S M L

अनिल कपूर ने इंडस्ट्री में पूरे किए 40 साल, सोनम ने किए कोलाज सोशल मीडिया पर शेयर

अनिल कपूर ने साल 1979 में इंडस्ट्री में कदम रखा था

Updated On: Jan 20, 2019 10:27 AM IST

Arbind Verma

0
अनिल कपूर ने इंडस्ट्री में पूरे किए 40 साल, सोनम ने किए कोलाज सोशल मीडिया पर शेयर

अभिनेता अनिल कपूर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने 40 साल पूरे कर लिए हैं. अनिल कपूर ने साल 1979 में इंडस्ट्री में कदम रखा था. उन्होंने अपने अब तक के करियर में बेहतरीन फिल्में दी हैं और लोगों को भरपूर एंटरटेनमेंट किया है. अनिल कपूर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए भी उतने ही जाने जाते हैं. 62 साल की उम्र में भी वो काफी फिट हैं. उनके 40 साल पूरे होने के बाद बेटी सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो का कोलाज शेयर किया है.

अनिल कपूर ने पूरे किए 40 साल

अनिल कपूर एक सदाबहार अभिनेता के रूप में बॉलीवुड इंडस्ट्री में जाने जाते हैं जिन्होंने अपने अब तक के करियर में कई तरह की फिल्में की हैं और लोगों का भरपूर मनोरंजन किया है. अपने पिता के इंडस्ट्री में 40 साल पूरा होने की खुशी में सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है. साथ ही उन्होंने कैप्शन दिया है, ’40 साल और कंटिन्यू. Lookingbackmovingforward #ontothenextdecade @anilskapoor.’

View this post on Instagram

40 years and counting... #lookingbackmovingforward #ontothenextdecade @anilskapoor

A post shared by SonamKAhuja (@sonamkapoor) on

वीडियो का कोलाज भी किया शेयर

सोनम कपूर ने तस्वीरों के कोलाज के साथ-साथ एक वीडियो कोलाज भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने पिता की कई फिल्मों के सीन और गानों को जगह दी है. बता दें कि, सोनम कपूर पहली बार ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में अपने पिता के साथ काम करती हुई नजर आएंगी.

View this post on Instagram

Forget the #10YearChallenge, take the #AKChallenge!

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor) on

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi