#MeToo अभियान के जरिए बॉलीवुड में यौन शोषण को लेकर कई हैरान कर देनें मामले सामने आ रहे हैं. इन्ही में एक नाम डायरेक्टर साजिद खान का है. यौन शोषण के आरोपों से घिरे साजिद खान ने अपनी फिल्म 'हाउसफुल 4' से अपने हाथ खीच लिए हैं. वहीं साजिद की बहन फराह खान ने इसे अपने परिवार के लिए दुख की घड़ी बताया है. साथ ही उनके भाई फरहान अख्तर ने इस मामले पर अपना दुख जाहिर किया है.
It was fairly well known that @SimplySajidK is a creep and is completely inappropriate as far as his conduct with women goes. I was warned to stay away from him if I ever came across him. I refuse to believe that it has come as a surprise to ppl from the industry or his family.
— Amrita Puri (@_Amrita_Puri) October 12, 2018
लेकिन अब एक्ट्रेस अमृता पुरी ने साजिद और उनके परिवार को लेकर ट्वीट करते हुए उन पर निशाना साधा है. अमृता पुरी ने ट्वीट कर लिखा, 'ये हर कोई जानता है कि साजिद खान महिलाओं के साथ किस तरह बदतमीजी करते हैं. मुझे भी लोगों ने इस बारे में आगाह किया था कि जब मैं साजिद से मिलूं तो थोड़ा बचकर रहूं. मुझे तो इस बात पर यकीन नहीं हो रहा कि उनके परिवार वाले इससे कैसे शॉक हो रहे हैं. उन्हें साजिद के बारे में पहले से पता होना चाहिए.'
I deeply resent your insinuation that me or my family knew of his behaviour yet did nothing. Your anger is justified. Your conspiracy theories not. @_Amrita_Puri https://t.co/MCLptZioWR
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) October 13, 2018
वहीं फरहान अख्तर ने अमृता पुरी के इस बयान अपनी नाराजगी व्यक्त की है. इसका जवाब देते हुए उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'मैं आपके इस बयान से नाराज हूं कि मुझे और मेरे परिवार को साजिद की हरकतों के बारे में पता था. मैं आपके गुस्से का सम्मान करता हूं लेकिन आपके दिमाग में जो चल रहा है वो सही नहीं है.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.