live
S M L

अमृता पुरी ने साजिद के साथ उनके परिवार पर साधा निशाना, फरहान अख्तर यूं दिया करारा जवाब

#MeToo अभियान के जरिए बॉलीवुड में यौन शोषण को लेकर कई हैरान कर देनें मामले सामने आ रहे हैं. इन्ही में एक नाम डायरेक्‍टर साजिद खान का है.

Updated On: Oct 13, 2018 10:14 PM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
अमृता पुरी ने साजिद के साथ उनके परिवार पर साधा निशाना, फरहान अख्तर यूं दिया करारा जवाब

#MeToo अभियान के जरिए बॉलीवुड में यौन शोषण को लेकर कई हैरान कर देनें मामले सामने आ रहे हैं. इन्ही में एक नाम डायरेक्‍टर साजिद खान का है. यौन शोषण के आरोपों से घिरे साजिद खान ने अपनी फिल्‍म 'हाउसफुल 4' से अपने हाथ खीच लिए हैं. वहीं साजिद की बहन फराह खान ने इसे अपने परिवार के लिए दुख की घड़ी बताया है. साथ ही उनके भाई फरहान अख्‍तर ने इस मामले पर अपना दुख जाहिर किया है.

लेकिन अब एक्‍ट्रेस अमृता पुरी ने साजिद और उनके परिवार को लेकर ट्वीट करते हुए उन पर निशाना साधा है. अमृता पुरी ने ट्वीट कर लिखा, 'ये हर कोई जानता है कि साजिद खान महिलाओं के साथ किस तरह बदतमीजी करते हैं. मुझे भी लोगों ने इस बारे में आगाह किया था कि जब मैं साजिद से मिलूं तो थोड़ा बचकर रहूं. मुझे तो इस बात पर यकीन नहीं हो रहा कि उनके परिवार वाले इससे कैसे शॉक हो रहे हैं. उन्हें साजिद के बारे में पहले से पता होना चाहिए.'

वहीं फरहान अख्‍तर ने अमृता पुरी के इस बयान अपनी नाराजगी व्‍यक्‍त की है. इसका जवाब देते हुए उन्‍होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'मैं आपके इस बयान से नाराज हूं कि मुझे और मेरे परिवार को साजिद की हरकतों के बारे में पता था. मैं आपके गुस्से का सम्मान करता हूं लेकिन आपके दिमाग में जो चल रहा है वो सही नहीं है.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi