live
S M L

RIP : कादर खान की मौत से गम में डूबा बॉलीवुड, एक्टर की याद में सितारों ने किए कई ट्वीट, पढ़ें

कादर खान के निधन के बाद बॉलीवुड हुआ गमगीन, सितारों ने किया कादर खान को याद

Updated On: Jan 01, 2019 01:14 PM IST

Ankur Tripathi

0
RIP : कादर खान की मौत से गम में डूबा बॉलीवुड, एक्टर की याद में सितारों ने किए कई ट्वीट, पढ़ें

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर कादर खान का लंबी बीमारी के बाद 81 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्टर ने कनाडा के अस्पताल में अंतिम सांस ली. इस खबर की पुष्टि उनके बेटे सरफराज ने की है. कादर खान के निधन की खबर से बॉलीवुड साल के पहले दिन गम में डूब गया है . जहां सितारे लगातार इस खबर को लेकर सोशल मीडिया पर अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं. इसके साथ ही बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

आपको बता दें, कादर खान को 3 दिन पहले खराब स्‍वास्‍थ्य के चलते अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. खबरों की मानें तो डॉक्टरों ने उन्‍हें बाइपेप वेंटीलेटर पर रखा है. जहां अब हर घंटे उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी. वहीं अमिताभ बच्चन ने कादर खान के निधन पर ट्वीट किया है.

अमिताभ बच्चन ने कादर खान को दी श्रद्धांजलि

अर्जुन कपूर का ने कादर खान को बताया बॉलीवुड के बेहतरीन लेखक

अनुपम खेर के साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं कादर खान.

मनोज बाजपेयी ने कादर खान के निधन के बाद किया ट्वीट.

[ यह भी पढ़ें : Tribute Kader Khan : सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर एक्टिंग की दुनिया में रखा था कदम ]

एक न्यूज चैनल के साथ बात करते हुए शक्ति कपूर ने कहा कि ''अब कादर खान जैसा कोई नहीं होगा. उन्होंने उनके साथ की गई फिल्मों को याद किया है. उन्होंने बताया कि कादर खान एक टीचर थे.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi