हर रविवार की तरह ही हफ्ते भी वीकेंड पर अमिताभ अपने लाखों फैंस से मिलने अंधेरी (मुंबई) स्थित अपने बंगले जलसा के गेट पर आए. हमेशा की तरह यहां अमिताभ की एक झलक पाने के लिए फैंस का हुजूम लगा हुआ था. इसी बीच फैंस की इस भीड़ में अमिताभ की एक छोटी फैन भी थी जो उनसे मिलने के लिए भीड़ को चीरती हुई उन तक आ पहुंची. इस बच्ची के साहस और अपने प्रति इस बच्चे के प्रेम को देखकर अमिताभ खुश हो गए.
अमिताभ ने उस बच्ची के साथ शेयर की ये फोटो
सोशल मीडिया पर हाइली एक्टिव रहनेवाले अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर पर अपने संडे मीट एंड ग्रीट सेशन की फोटोज को शेयर करके लिखा, “इस नन्हीं सी बच्ची ने भीड़ में हिम्मत दिखाई और गेट तक पहुंच गई बस मुझसे मिलने के लिए. ये बेहद क्यूट है.”
T 2734 - This little one braved the Sunday crowds and came through the gates .. just for a wave .. ! so cute .. ! pic.twitter.com/64X5Jt2lij
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 5, 2018
अपने अगले पोस्ट में अमिताभ ने सभी फैंस को उनके प्रेम के लिए शुक्रियादा कहा. अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, “संडे इस भीड़ के साथ, इनका सच्चा प्यार वाकई हर चीज को हरा देता है. जलसा के बाहर पाइप और केबल के लिए नगरपालिका द्वारा की जा रही खुदाई के बावजूद ये सभी आए और मुझे तहे दिल से चीयर अप किया और मुझपर अपना प्यार बरसाया.”
T 2596 - Sunday with the masses .. their genuine love beating all the 'conditionals' .. ! Despite Jalsa being dug up outside by BMC laying pipes and cables .. they come and love and wish and cheer unconditionally !!pic.twitter.com/BpdbIRoX8W
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 28, 2018
मल्टीप्ल प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं बिग बी
अमिताभ बच्चन जल्द ही आमिर खान की फिल्म ‘ठ्ग्स ऑफ हिदुस्तान’ में नजर आएंगे. इसी के साथ वो ऋषि कपूर के साथ उनकी आनेवाली फिल्म ‘102 नॉट आउट’ के लिए भी शूट कर रहे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.