live
S M L

Kumbh: अमिताभ बच्चन अपनी यादें साझा कर बनेंगे कुंभ 2019 का हिस्सा, पढ़ें

इस बार का महाकुंभ बहुत ही हाईटेक होने वाला है. जहां सारी सुख सुविधाएं अत्याधुनिक होंगी. ऐसे में कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम भी किए गए हैं

Updated On: Jan 07, 2019 02:14 AM IST

Ankur Tripathi

0
Kumbh: अमिताभ बच्चन अपनी यादें साझा कर बनेंगे कुंभ 2019 का हिस्सा, पढ़ें

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन प्रयागराज में जन्मे और पले-बढ़े हैं. जहां अब अमिताभ की नगरी प्रयागराज में अर्ध कुंभ मेला 2019 आयोजित किया जा रहा है. इस मेले से अमिताभ बच्चन की कई बड़ी यादें जुड़ी हुई हैं. जहां अब अमिताभ इन यादों को वीडियो के जरिए साझा करेंगे. कुंभ को प्रमोट करने का ये नया तरीका उत्तर प्रदेश सरकार ने निकला है.

जिसे लेकर बात करते हुए उत्तर प्रदेश के टूरिज्म एडिशनल चीफ सेक्रेट्री अवनीश अवस्थी का कहना है कि ''"हमारे पर्यटन मंत्री ने निजी तौर पर अमिताभ बच्चन से हमारे लिए कुछ फिल्म्स बनाने का आग्रह किया था. चार फिल्मों के जरिए उन्होंने कुंभ की यादें साझा की हैं. ये खास तौर पर नई पीढ़ी के लिए हैं. उनके इस सहयोग के लिए हम उनके आभारी हैं.''

[ यह भी पढ़ें : Exposed : रणबीर कपूर से नाराज हैं फिल्म ब्रह्मास्त्र और शमशेरा के मेकर्स ]

आपको बता दें, इस बार का महाकुंभ बहुत ही हाईटेक होने वाला है. जहां सारी सुख सुविधाएं अत्याधुनिक होंगी. ऐसे में कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम भी किए गए हैं. जहां अब उन्हें किसी भी खास जानकारी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. जहां अब हेल्पलाइन नंबर के जरिए ही सबकी दिक्कत का निवारण करने की कोशिश की जाएगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi