बीते दिन ही अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म ‘बदला’ सिनेमाघरों में रिलीज की गई है. इस फिल्म में किए गए काम के लिए अमिताभ और तापसी की जमकर तारीफें हो रही हैं. इस फिल्म को समीक्षकों ने भी खूब सराहा है. लेकिन अब अमिताभ फिर से अपने लिए काम मांगते हुए नजर आ रहे हैं.
अमिताभ मांग रहे हैं काम
अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म ‘बदला’ ने रिलीज के पहले ही दिन तकरीबन 5 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म को मिले रेस्पॉन्स से फिल्म की टीम काफी खुश है. लेकिन अमिताभ ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिखा है जिसकी लगातार चर्चा हो रही है. अमिताभ ने ट्विटर पर अपनी तस्वीरों के कोलाज और ‘बदला’ के कई पोस्टर्स साझा किए हैं. इस तस्वीर को साझा करते हुए अमिताभ ने कैप्शन में लिखा है कि, ‘ये तो हो गया...अब कल नौकरी कहां? 50 बरसों से यही पूछता आ रहा हूं.’
T 3112 - ये तो हो गया ... अब कल नौकरी कहाँ ?? ५० वरशों से यही पूछता आ रहा हूँ !! pic.twitter.com/bYeYqmuNYP
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 8, 2019
शाहरुख ने किया कमेंट
आपको बता दें कि, अमिताभ के इस ट्वीट को अब तक कई लाइक्स मिल चुके हैं. लेकिन उनके इस ट्वीट पर अब शाहरुख खान ने भी कमेंट किया है. शाहरुख ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, ‘सर अगर आपको नौकरी मिल जाए तो मुझे भी रिकमेंड कर देना.’ इसके बाद तापसी ने भी लिखा कि, ‘आप लोग मेरे बारे में भी जरूर सोचिएगा. मैंने भी तो अच्छा काम किया है.’ इसके बाद तुरंत ही डायरेक्टर सुजॉय घोष ने भी कमेंट किया कि, ‘मुझे भी रिकमेंडेशन चाहिए.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.