अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की आनेवाली फिल्म ‘102 नॉट आउट’ का दूसरा पोस्टर मेकर्स ने जारी किया है. फिल्म के इस पोस्टर में इसके किरदारों के बीच के अनोखा और मजेदार रिलेशन को दिखाया गया है.
इस फिल्म में अमिताभ 102 वर्ष के पिता का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं ऋषि उनके 75 साल के बेटे के किरदार निभा रहे हैं. ये फिल्म इस पिता-बेटे के अनोखे बॉन्ड को दर्शाती है.
And here's another quirky poster of #102NotOut... Stars Amitabh Bachchan and Rishi Kapoor... Umesh Shukla directs... 4 May 2018 release. pic.twitter.com/pPf1JpiYP1
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 24, 2018
ये फिल्म असल में सौम्या जोशी द्वारा लिखित गुजराती स्टेज ड्रामा फिल्म से प्रेरित है. इस फिल्म के लिए अमिताभ काफी दिनों से शूट कर रहे हैं.
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए इसके निर्देशक उमेश शुक्ला ने बताया, “अक्सर ये होता है कि शूट से पहले अगर काफी ज्यादा मेकअप कर दिया जाए तो कलाकार थक जाते हैं लेकिन अमिताभ और ऋषि कभी अपनी थकान व्यक्त नहीं करते हैं. वो कभी भी थके हुए नहीं दिखते हैं. दोनों ही एक्टर्स अपने काम को लेकर इतने पैशनेट रहते हैं कि अगर शूट अच्छे से नहीं हुए तो वो नाराज भी हो जाते हैं. वो इस बात का ध्यान रखते हैं कि काम एक दम परफेक्शन से हो जाए.”
ये फिल्म 4 मई को रिलीज हो रही है.
आलोक कुमार ने कहा, ‘फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है. यदि निर्णय आशानुरूप नहीं आता है तो संसद द्वारा कानून बनाकर समस्या का समाधान निकाला जाएगा.'
यशवंत सिन्हा के राजनीति से संन्यास लेने के बाद अटकलें थीं कि शत्रुघ्न सिन्हा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं
कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने हैं जिनके नतीजे 15 को आएंगे
पीएनबी की योजना दुनिया के अन्य देशों की अदालतों में भी गुहार लगाने की है
रायबरेली दौरे पर गए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली के दौरान शॉर्ट-सर्किट की वजह से मंच के पास आग लग गई. हालांकि जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया