सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप दांतो तले ऊंगली दबा लेंगे. इस वीडियो में एक नर्स नवजात बच्चे को कसरत कराते हुए दिख रही है. ये वीडियो काफी चौंकाने वाला है क्योंकि अमूमन इस तरह से किसी नवजात शिशु के साथ नहीं किया जाता. इस करतब को देखकर महानायक अमिताभ बच्चन ने रिएक्ट किया है.
ट्विटर पर शेयर किया गया अजीब वीडियो
ट्विटर पर एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. जिसे देखकर अच्छे अच्छों के होश फाख्ता हो जाएं लेकिन ये है अपने आप में बड़ा ही अजूबा. दरअसल, एक चीनी नर्स एक नवजात बच्चे को हवा में कसरत करा रही है. कभी हाथ पकड़ती है, कभी पैर तो कभी उसका सिर पकड़कर घुमा रही है. जिसे लोग सोशल मीडिया पर काफी शेयर कर रहे हैं.
@SrBachchan yeh video dekh Kar samajh me Aajata hai China waale hamesha Olympic Aur dusre khelon me itne medal kaise Jeet JAATE hain.in ko to paidaish KE baad SE hi trening Dena shuru Kar Diya jaata hai. pic.twitter.com/JimpDYj7Iy
— EF ZAFAR SHAIKH (@zafarkeymaker) January 21, 2018
अमिताभ बच्चन ने किया रिएक्ट
जब महानायक अमिताभ बच्चन ने इस तरह के करतब को देखा तो उनसे रहा न गया और उन्होंने लिखा कि, ‘ये वीडियो देखकर समझ में आता है कि चीन वाले हमेशा ओलंपिक और दूसरे खेलों में इतना मेडल कैसे जीत जाते हैं. इनको तो पैदा होने के बाद से ही ट्रेनिंग देना शुरु कर दिया जाता है. उन्होंने महिला से कहा कि चलो...हो गया.’
chalo .. ho gaya https://t.co/nj0md7uPlO
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 21, 2018
घायल युवक की पहचान अजीत पिता शिवशंकर 20 साल के रूप में हुई है. उसे गंभीर हालत में सिवनी मालवा अस्पताल में भर्ती कराया गया
इस तीसरे गठबंधन का भी एक ही नारा है 'मोदी हटाओ' यानी मुद्दा वही जो यूपीए का है
चिदंबरम ने कहा, जेटली जी ने लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाह देने के आग्रह को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पर उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि बीजेपी को किसी सलाह की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं
जहरीली शराब पीने से असम के चाय बागानों में काम करने वाले कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गोलाघाट जिले में 39 लोगों की मौत हुई है
आलिया भट्ट की नकल करते रणबीर कपूर लगते हैं बेहद क्यूट