live
S M L

Good News: बॉलीवुड के तीन दिग्गज आने वाले हैं साथ, जल्द शुरू हो सकती है शूटिंग

पहली ही बार ऐसा होगा जब तीन दिग्गज अभिनेता एक ही फिल्म में साथ नजर आएंगे

Updated On: Nov 27, 2018 08:13 PM IST

Arbind Verma

0
Good News: बॉलीवुड के तीन दिग्गज आने वाले हैं साथ, जल्द शुरू हो सकती है शूटिंग

बॉलीवुड के गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अमिताभ बच्चन, नसीरुद्दीन शाह और राजकुमार राव की तिकड़ी एक फिल्म में साथ नजर आने वाली है. अगर ऐसा होता है तो तीनों के फैंस बेहद खुश होंगे. लेकिन जो कुछ भी जानकारी इन तीनों से जुड़ी हुई सामने आ रही है, वो कुछ ऐसी ही है.

तीन दिग्गज आएंगे साथ

पहली ही बार ऐसा होगा जब तीन दिग्गज अभिनेता एक ही फिल्म में साथ नजर आएंगे. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, नसीरुद्दीन शाह और राजकुमार राव की जोड़ी बड़े पर्दे पर जल्द ही धमाल मचाने आ रही है. सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन तीनों को एक साथ कास्ट करने की बात चल रही है. इस फिल्म को ‘हम तुम’ और ‘मैक्सिमम’ जैसी सफल फिल्में बना चुके डायरेक्टर कबीर कौशिक डायरेक्ट करेंगे. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है.

अगले साल से शुरू होगी शूटिंग

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, राजकुमार राव ने तो अपने करियर की शुरुआत ही अमिताभ बच्चन के साथ ‘रण’ फिल्म से की थी. हालांकि, उस वक्त फिल्म में राजकुमार राव का रोल बेहद छोटा था. उन्हें इस रोल के लिए 3 हजार रुपए मेहनताना के तौर पर मिलते थे. ये पहली बार होगा जब तीन दिग्गज एक साथ इस अनाम फिल्म में काम करेंगे. इस फिल्म को अगले साल से शुरू करने की प्लानिंग चल रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi