अमिताभ बच्चन अपने फैंस के लिए हर बार अपने बंगले से बाहर आते हैं और उनसे मुलाकात करते हैं. अमिताभ के घर के बाहर हजारों की भीड़ उनके बस एक दीदार के लिए जमा होती है. लेकिन इस बार वो जिस तरह से अपने बंगले पर फैंस से मिले तो कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला.
एक खास फैन से मिले अमिताभ
रविवार को अमिताभ को अपने बंगले के बाहर एक अलग ही अंदाज में देखा गया. इस बार अमिताभ बच्चन ने एक ऐसे फैन से मुलाकात की जो पैरों से चल नहीं सकता था. जब अमिताभ की नजर उस शख्स पर पड़ी तो उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड से उसे अंदर ले आने को कहा. अमिताभ बच्चन ने काफी देर उससे बात की और उसके बारे में अपने ब्लॉग पर भी लिखा. अमिताभ ने लिखा कि, ‘हर बार की तरह ये रविवार भी काफी स्पेशल था. इस बार कुछ ज्यादा ही खास था. भीड़ के बीच एक स्पेशियली एबल्ड फैन था. मैंने उसे अंदर बुलाया. मेरी टीम ने मुझे बताया कि उसके पास कोई घर नहीं है. वो फुटपाथ पर रहता है.’ अमिताभ ने उस लड़के के लिए हमदर्दी जताते हुए कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं.
उसके चेहरे की खुशी देखने लायक थी
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में आगे लिखा कि, ‘उस लड़के के चेहरे की खुशी देखने लायक थी. मैंने उससे पूछा कि क्या चाहिए? तो उसने टी-शर्ट की तरफ इशारा किया. मैंने अपनी टी-शर्ट उसे दे दी. उसके हाथ बहुत सख्त थे क्योंकि वो चलने के लिए अपने हाथों का इस्तेमाल करता है. मैंने उसे वापस घर भिजवाने का भी इंतजाम करवाया.’
चिदंबरम ने कहा, जेटली जी ने लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाह देने के आग्रह को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पर उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि बीजेपी को किसी सलाह की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं
जहरीली शराब पीने से असम के चाय बागानों में काम करने वाले कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गोलाघाट जिले में 39 लोगों की मौत हुई है
आलिया भट्ट की नकल करते रणबीर कपूर लगते हैं बेहद क्यूट
बोर्ड पर लिखे निर्देशों के अनुसार किसी महिला के पास खड़े होना भी यौनाचार है. गंदे चुटकले सुनाना भी इस अपराध में शामिल है. किसी को निजी उपहार देना भी यौनाचार है
कहा जा रहा है कि मलिक को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली आर्टिकल 35ए पर सुनवाई से पहले हिरासत एहतियातन हिरासत में लिया गया है.