live
S M L

Buzz : अमिताभ बच्चन ने मुंबई में लॉन्च की डॉ जयश्री शरद की किताब ''स्किन रूल्स'', दिया बड़ा बयान

डॉ जयश्री शरद दुनिया में जाने मानीं डॉक्टर हैं. इस वजह से इंडस्ट्री के कई सितारों ने अपनी बीजी शेड्यूल से समय निकाल कर यहां पहुंचें

Updated On: Oct 25, 2018 05:29 PM IST

Ankur Tripathi

0
Buzz : अमिताभ बच्चन ने मुंबई में लॉन्च की डॉ जयश्री शरद की किताब ''स्किन रूल्स'', दिया बड़ा बयान

अपनी पहली किताब "स्किन टॉक" सेलिब्रिटी कॉस्मेटिक त्वचा विशेषज्ञ की अपार सफलता के बाद डॉ जयश्री शरद ने आज इंडस्ट्री के कई दिग्गज हस्तियों और मीडिया के सदस्यों के बीच अपनी दूसरी किताब का विमोचन किया. पेंगुइन रैंडम हाउस द्वारा प्रकाशित, "स्किन रूल्स " इस किताब का विमोचन आज मुंबई में अमिताभ बच्चन और उनकी बेटी श्वेता बच्चन द्वारा किया गया.

WhatsApp Image 2018-10-25 at 3.00.56 PM (1)

डॉ जयश्री शरद दुनिया में जाने मानीं डॉक्टर हैं. इस वजह से इंडस्ट्री के कई सितारों ने अपनी बीजी शेड्यूल से समय निकाल कर यहां पहुंचें. अमिताभ बच्चन ने यहां सभा को मंच से सबोधित करते हुए कहा '' डॉ जयश्री शरद ने कम उम्र में बहुत ऊंचाई हासिल करली है. वो दुनियाभर में लेक्चर के लिए जा रही हैं. जो हमारे से देश के लिए सम्मान की बात है. '' वहीं इस इवेंट पर इंडस्ट्री से जया बच्चन, फराह खान, मनीष पॉल, निखिल द्विवेदी, एहसान नूरानी, सोफी चौधरी, जोआ मोरानी, गीता बसरा और प्रियंशु जोरा जैसे कई सितारे मौजूद रहे.

[ यह भी पढ़ें : InPics : जिम आउटफिट में नजर आया मलाइका अरोड़ा का दिलकश अंदाज, देखिए तस्वीरें ]

ये किताब सोनम कपूर, करण जौहर, रणबीर कपूर, फराह खान, जैकलिन फर्नांडीस को पहले ही भेज दी गई है. जो इसे पढ़कर अपना रिव्यु देंगे.

WhatsApp Image 2018-10-25 at 3.00.56 PM

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi