कुछ दिनों पहले अमिताभ बच्चन और उनकी बेटी श्वेता बच्चन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई थी जिसमें दोनों शूटिंग करते हुए नजर आ रहे थे. इस तस्वीर के आने के बाद श्वेता बच्चन के डेब्यू को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे और अब इन कयासों पर पूरी तरह से विराम लग गया है.
श्वेता ने किया एड फिल्म से डेब्यू
काफी अरसे से जो कयास लगाए जा रहे थे, उन कयासों से पर्दा हट गया है. एक वीडियो अमिताभ बच्चन ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें अमिताभ और श्वेता नजर आ रहे हैं. ये एड कल्याण ज्वेलर्स का है, जिसमें अमिताभ और श्वेता पेंशन के लिए जाते हैं. दरअसल, अमिताभ के खाते में पेंशन गलती से दो बार आई होती है जिसे वो बैंक को वापस करना चाहते हैं लेकिन बैंक में कई समस्याओं से जूझते हुए जब वो मैनेजर के पास पहुंचते हैं और उन्हें सारी बातें बताते हैं तो मैनेजर कहता है कि पार्टी कीजिए सर, ये तो अच्छी बात है. तब श्वेता कहती हैं कि पापा को ये पैसे लौटाने हैं. तब मैनेजर कहता है कि किसे पता चलेगा सर. इस बात पर अमिताभ गुस्सा हो जाते हैं और कहते हैं कि किसी को पता चले न चले लेकिन मुझे तो पता है.
T 2870 - Emotional moment for me .. tears welling up every time I see it .. daughters are the BEST !! pic.twitter.com/7Jes2GDPBo
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 17, 2018
बेटियां सबसे बेस्ट हैं
अमिताभ और श्वेता का ये एड सिद्धान्तों और भरोसे को दिखाता है. अमिताभ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘मेरे लिए भावुक क्षण है...जब भी मैं इसे देख रहा हूं आंखों में पानी भर जा रहा है. बेटियां सबसे बेस्ट हैं.’
राजभवन में हुई इस मीटिंग में पुलवामा हमले के बाद राज्य के लॉ एण्ड ऑर्डर पर चर्चा हुई
भारतीय वायुसेना की ओर से भारत-पाकिस्तान सीमा के पास युद्धाभ्यास आयोजित किया गया.
एक तरफ जहां चीन ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की है, वहीं दूसरी तरफ मसूद अजहर को बैन पर रोड़ा अटका रहा है
गूगल पर इस तरह की गलतियों का ये कोई नया या पहला मामला नहीं है. पिछले साल गूगल पर 'idiot' सर्च करने पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की फोटो आती थी
उप राष्ट्रपति ने कहा, 'हमें विश्वास है कि हमारे फौजी सही समय पर उन्हें सबक सिखाएंगे