अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का महानायक यूं ही नहीं कहा जाता है. फिल्मी दुनिया में सक्रिय रहने के साथ ही अमिताभ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. उनकी इस मेहनत का सिला भी उन्हें मिला. आज बिग बी के ट्विटर अकाउंट पर करीब 33 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
कांग्रेस पार्टी को फॉलो कर रहे हैं बिग बी
9 फरवरी की दोपहर को अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को फॉलो किया. बिग बी द्वारा मिले इस जेस्चर से खुश कांग्रेस पार्टी ने भी बदले में उनका स्वागत किया. अमिताभ के फॉलो करने के बाद कांग्रेस पार्टी ने ट्विटर पर पोस्ट किया, “हमें फॉलो करने के लिए बहुत शुक्रिया अमिताभ बच्चनजी. आपकी फिल्म ‘102 नोट आउट’ के लिए आपको हमारी शुभकामनाएं. हमें सेलिब्रेट करने का एक और कारण मिल गया है. ट्विटर पर अब हमारे 4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.”
Thank you @SrBachchan ji for the follow. We wish you all the best for ‘102 not out’.
We've another reason to celebrate. We have 4 million followers today. Thank you everybody!#INCLovesYou— Congress (@INCIndia) February 9, 2018
गौरतलब है कि अब कांग्रेस पार्टी के लिए बिग बी द्वारा दिए गए इस जेस्चर के बाद मीडिया में उनके और कांग्रेस पार्टी के पुराने रिश्तों को लेकर बातें की जा रही हैं. ये भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी और अमिताभ के काफी अच्छे रिश्ते थे लेकिन बोफोर्स घोटाले को लेकर हुए विवाद के बाद उन्होंने इस पार्टी से दूरियां बना ली.
भविष्य में इस तरह के हादसों को रोकने के लिए सरकार ने करोल बाग के होटलों की जांच कराई है, 13 फरवरी को दिल्ली सरकार की एक टीम ने 23 होटलों की जांच की, इसमें से 13 होटल मानकों पर खरे नहीं उतरे
वाराणसी से लौट रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में दिल्ली से लगभग 200 किलोमीटर दूर और टुंडला जंक्शन से 18 किलोमीटर पहले अचानक खराबी आ गई
15 फरवरी के दिन ही अमिताभ की पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ रिलीज हुई थी
RP-SG Sports honour Awards शनिवार को आयोजित होना था, कोहली की फाउंडेशन की है भागीदारी
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की तरफ से क्राउन प्रिंस की यात्रा एक दिन देर से होने से बात कही गई हालांकि ऐसा क्यों हुआ उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई