live
S M L

Thugs Of Hindostan#: पर्दे पर फिर लौटने वाला है ‘खुदाबख्श’, रिवील किया गया अमिताभ का लुक

ये फिल्म Philip Meadows taylor के लिखे उपन्यास Confession Of A Thug पर आधारित है

Updated On: Sep 18, 2018 06:36 PM IST

Arbind Verma

0
Thugs Of Hindostan#: पर्दे पर फिर लौटने वाला है ‘खुदाबख्श’, रिवील किया गया अमिताभ का लुक

आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की रिलीज की तारीख की घोषणा हाल ही में एक वीडियो के जरिए की गई है. इस फिल्म का लोग काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. अब जब फिल्म के लोगों को वीडियो के माध्यम से सामने लाया गया है तो फिल्म से जुड़े एक और खास अभिनेता का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में उनके लुक के बारे में खुलासा किया गया है.

खुदाबख्श नाम के ठग की निभाएंगे भूमिका

अमिताभ बच्चन ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में किस लुक में नजर आएंगे, इसके बारे में जानने के लिए लोग काफी वक्त से इंताजर कर रहे थे. अब उनके लुक को रिवील कर दिया गया है. इस लुक में वो एक समुद्री लुटेरे की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं. इस मोशन पोस्टर में अमिताभ एक नाव पर खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. दूर से एक बाज उड़ता हुआ उनके सामने आकर बैठ जाता है. 26 सेकंड के इस वीडियो का बैकग्राउंड स्कोर बेहद दमदार है.

8 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख की ये फिल्म 8 नवंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी. ये फिल्म Philip Meadows taylor के लिखे उपन्यास Confession Of A Thug पर आधारित है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi