श्रीदेवी के निधन की दुखद खबर के चलते अमिताभ बच्चन की आनेवाली फिल्म ‘102 नॉट आउट’ की शूटिंग टाल दी गई. बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग रविवार, 25 फरवरी को शुरू होनी थी लेकिन अब इसे पोस्टपोन कर दिया गया है.
सॉन्ग ‘बडूम्बा’ की होनी थी शूटिंग
फिल्म के डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने बताया कि रविवार को इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन द्वारा कंपोज किया हुआ सॉन्ग ‘बडूम्बा’ की शूटिंग होनी थी. इंडो एशियन न्यूज सर्विस से बातचीत में उन्होंने कहा, “श्रीदेवी के निधन पर उनकी याद और सम्मान के तौर पर हमने फैसला किया कि हम अपनी फिल्म के सॉन्ग का शूट स्थगित कर दें. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को हौसला दे.”
श्रीदेवी के निधन से पहले अमिताभ ने किया था सस्पेंस भरा ट्वीट
T 2625 - न जाने क्यूँ , एक अजीब सी घबराहट हो रही है !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 24, 2018
गौरतलब है कि श्रीदेवी के निधन की खबर मीडिया में आने से कुछ ही देर पहले अमिताभ ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर कहा था, “ना जाने क्यों एक अजीब सी घबराहट हो रही है.” बिग बी के इस ट्वीट को लेकर अब लोग तरह-तरह की बातें करने लगे हैं. ट्विटर पर लोगों ने सवाल किया कि क्या बिग बी को श्रीदेवी के निधन की खबर पहले ही लग गई थी?
‘102 नॉट आउट’ के लिए अमिताभ ने गाया रैप सॉन्ग
सोशल मीडिया पर हाइली एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन ने अभी हाल ही में ट्वीट करके बताया कि उन्होंने ‘102 नॉट आउट’ के लिए रात के 3.30 तक एक रैप सॉन्ग रिकॉर्ड किया.
बताते चलें कि फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ ऋषि कपूर नजर आएंगे. ये फिल्म 4 मई, 2018 को रिलीज हो रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.